एक वर्ष के भीतर मोदी सरकार ने लोगों की सेहत-सलामती के लिए सुविधा-संसाधन के किये प्रभावी उपाय:नक़वी

राष्ट्रीय आपदा को राजनैतिक अवसर बनाने वाले लोग,संकट के समाधान का हिस्सा बनने के बजाये सियासी व्यवधान का किस्सा गढ़ने एवं भय-भ्रम का भौकाल खड़ा करने में लगे हैं:नक़वी

करते केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जिला अस्पताल में कोरोना से संबंधित व्यवस्थाओं और सुविधाओं का किया निरीक्षण।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने रामपुर जिला अस्पताल में कोरोना से सम्बंधित व्यवस्थाओं और सुविधाओं का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बलदेव सिंह औलख और जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ भी साथ में मौजूद रहे।
जिला अस्पताल में निरीक्षण के बाद नक़वी ने कहा कि लगभग 140 करोड़ की आबादी वाले देश में कोरोना महामारी को परास्त करने के लिए सरकार-समाज सभी संवेदनशीलता के संकल्प के साथ युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं।नकवी ने कहा कि “राष्ट्रीय आपदा” को “राजनैतिक अवसर” बनाने वाले लोग,”संकट के समाधान का हिस्सा” बनने के बजाय “सियासी व्यवधान का किस्सा” गढ़ने एवं “भय-भ्रम का भौकाल” खड़ा करने में लगे हैं।कहा कि मोदी सरकार “सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।” सभी सुखी होवें,सभी रोगमुक्त रहें,सभी मंगलमय के साक्षी बने,के संकल्प के साथ समाज के सभी वर्गों की सेहत-सलामती के लिए काम कर रही है।अप्रत्याशित संकट से देश को उबारना सभी की प्राथमिकता है और हमें विश्वास है कि हम जल्द इस संकट से बाहर निकलेंगे।
कहा कि जो लोग पहले दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर सवाल उठाते रहे हैं,वही अब “वैक्सीनेशन प्रक्रिया पर भ्रम” पैदा कर रहे हैं।
कहा कि जब जनवरी-फरवरी 2020 में कोरोना का संकट शुरू हुआ था तब से एक वर्ष के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लोगों की सेहत-सलामती के लिए सुविधा-संसाधन सुनिश्चित करने के प्रभावी उपाय किये जिसके नतीजे में जहाँ जनवरी-फरवरी 2020 में देश में कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए सुविधाएँ न के बराबर थीं,वहीँ अब चाहे कोरोना वायरस की टेस्टिंग लैब,प्रतिदिन टेस्टिंग क्षमता,कोरोना टेस्टिंग किट,डेडिकेटेड कोरोना अस्पताल,N-95 मास्क,पीपीई किट एवं वेंटीलेटर-मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन हो,लोगों की सेहत-सलामती के लिए पर्याप्त सुविधा-संसाधन उपलब्ध है।नकवी ने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है और अब तक लगभग 18 करोड़ 50 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है। देश भर में 73 हजार 600 वैक्सीनेशन सेंटर चल रहे हैं।लाखों लोगों को प्रतिदिन टीका लगाया जा रहा है।आज देश भर में 2527 कोरोना टेस्टिंग लैब हैं,जिनकी प्रतिदिन की टेस्टिंग क्षमता 20 लाख से अधिक है।अभी तक लगभग 32 करोड़ कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं।औसतन प्रतिदिन 20 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हो रहा है।
नकवी ने कहा कि चाहे डेडिकेटेड कोरोना अस्पताल हों,आईसीयू बेड़ हों,वेंटीलेटर हों,मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई हो,मोदी और योगी सरकार ने हर मोर्चे पर मजबूती से काम किया है। कोरोना पैंडेमिक से लड़ाई में केंद्र सरकार ने राज्यों की भरपूर मदद की है।राज्यों को 1 करोड़ 69 लाख PPE किट,4 करोड़ 8 लाख N-95 मास्क,हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की 11 करोड़ 16 लाख टैबलेट,42 हजार 856 वेंटीलेटर,1 लाख 7443 ऑक्सीजन सिलिंडर दिए गए हैं।”ऑक्सीजन एक्सप्रेस” ट्रेनों से राज्यों को हजारों मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई गई है।
नक़वी ने कहा कि पहले भी कोरोना चुनौतियों के दौरान 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन दिया गया।इसे जारी रखते हुए “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के तहत पुनः80 करोड़ जरूरतमंदों को प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलो निःशुल्क अनाज दिया जा रहा है।इस मौक़े पर सीएमएस डॉ आर के मित्तल,डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here