एडवोकेट सैय्यद शादाब मियाँ ने पानी की समस्या को लेकर लिखा ज़िलाधिकारी को पत्र

शहाबाद (रामपुर) एडवोकेट सय्यद शादाब मियां ने बताया कि मोहल्ला सादात मे वार्ड 17 मे गौसिया मस्जिद के पास पुलिया के नीचे एम सी डी के पानी की पाइप लाइन पिछले लगभग 22 दिनों से लिकेज है गली के लोग रमज़ान के महीने मे दूषित पानी पीने को मजबूर है ,जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी है
जिसकी जानकारी एडवोकेट शादाब मियाँ ने दिनाक् 7 अप्रैल को वार्ड मेम्बर को कई बार् फोन करके अवगत कराया लेकिन बार्ड मेम्बर ने सिर्फ अशवासन दिया और दूषित पानी अभी तक ठीक नही कराया l

पानी लीकेज की वजह से रास्ता ख़राब हो रहा है जिससे आये दिन कोई घटना घटित होने की संभावना बनी है
जब जब समस्या का समाधान नहीं होने पर एडवोकेट सैयद शादाब नियर मे दूषित जल होने की शिकायत जिलाधिकारी रामपुर से महोदय की l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here