एडिशनल एसपी की अध्यक्षता में हुई अमन कमेटी की बैठक
शाहबाद (रामपुर) कोतवाली परिसर शाहाबाद में रविवार के दिन दोपहर में एडिशनल एसपी संसार सिंह की अध्यक्षता में जश्ने ईद मिलादुन्नबी एवं गणेश विसर्जन के पर्व को लेकर अमन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक अनुपम शर्मा ने दोनों जुलूसों को लेकर अमन शांति के पैगाम की बात कहीं उसके बाद क्षेत्र अधिकारी अतुल कुमार पांडे ने दोनों जुलूस के दौरान व्यवस्था कायम करने की जनता से अपील की और आश्वासन दिया कि भरपूर पुलिस बल के साथ आपका सहयोग किया जाएगा बस आपको पुलिस बल एवं प्रशासन का पूरा सहयोग करना है और सामाजिक तत्वों पर एवं उनकी गतिविधियों पर पहली नजर रखनी है अगर कोई सामाजिक तत्व अंजाम देने की कोशिश करता है तब आप प्रशासन को सूचित करें
उसके बाद उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सारे त्यौहार आपसी सौहार्द से चलते हैं इसको कायम रखने के लिए गणमान्य लोग एवं प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता है इसके लिए आपका सहयोग अति आवश्यक है
अंत में एडिशनल एसपी ने अमन कमेटी की बैठक में शामिल हुए लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारा आप जैसे गणमन लोगों से वास्ता है जो असामाजिक लोग जो गंगा जमुनी तहजीब में जहर घोलकर विवाद उत्पन्न करते हैं उनसे हमारा कोई वास्ता नहीं है हमें आपकी सुननी है उन असामाजिक तत्वों की कोई बात नहीं सुननी अगर वे कोई ऐसी घटना को अंजाम देते हैं असामाजिक है उसके खिलाफ हम कड़ी से कड़ी कानूनी करवाई करेंगे इसलिए आप गढ़ मान्य लोग एक समाज के मुखिया है और मुखिया के कंधों पर पूरी जिम्मेदारी होती है आप अलर्ट तो पूरा समाज अलर्ट रहे आपने सतर्कता को ढील दिया तो सामाजिक तत्वों को मौका मिलता है इसलिए सबसे अहम भूमिका आप लोगों की है इस पर आपको पूरी जिम्मेदारी से जिम्मेदारी निभाना है दोनों समाज के लोगों से कहा कि समय का पूरा ध्यान रखते हुए जुलूस को निपटाया जाए वह शांति कायम रखने की अपील की l
अंत में प्रभारी निरीक्षक अनुपम शर्मा ने अमन कमेटी की बैठक में आए गमन लोगों का आभार व्यक्त किया और मीटिंग का समापन किया मौके पर एडिशनल एसपी के साथ क्षेत्राधिकार अतुल कुमार पांडे प्रभारी निरीक्षक अनुपम शर्मा क्राइम कोतवाल हारुण खान उप निरीक्षक आदेश कुमार सिंह उप निरीक्षक अमित कुमार एवं पुलिस बल व क्षेत्र के सभी मौजूद रहे