एडीएम ने मंडी शुल्क की वसूली संतोषजनक न पाए जाने व निरंतर आय घटने पर मंडी सचिव से मांगा स्पष्टीकरण।

मेन नाला गन्दीगी से पटा होने और तालाब का पटान पाये जाने पर तत्काल ईओ को किया मौक़े पर तलब।

एडीएम प्रशासन जेपी गुप्ता ने मंडी समिति और और आसपास के क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सभी जिलों के उच्च अधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से समीक्षा की गई।साथ ही बरसात को लेकर 15 जून से पहले ही व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए थे।जिसको अमली जामा पहनाने के लिए गुरुवार सुबह से ही प्रशासन हरकत में आ गया और अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता ने मंडी समिति का औचक निरीक्षण किया जिसमें वसूली व अन्य व्यवस्थाएं सही नहीं पाए जाने पर स्पष्टीकरण तलब करने के साथ सुधारने के निर्देश दिए।इसके साथ ही मंडी समिति से क्रोकोडाइल पार्क व अन्य रास्तों के पास से जाने वाले मेन नाले के गन्दीगी से पटे होने और नाले का पानी जाने वाले तालाब में पटान पाये जाने पर तत्काल ईओ नगरपालिका को तलब कर नाले को साफ कराने और तालाब को सही कराने के निर्देश दिए।
एडीएम प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता ने मंडी समिति का औचक निरीक्षण किया और साथ ही मंडी समिति से क्रोकोडाइल पार्क की तरफ जाने वाले मेन नाले और मार्गो का भी निरीक्षण किया।उक्त नाले का राजकीय उद्यान के सामने शासकीय भूमि में बने हुए तालाब में पानी जाता था जिसे मिट्टी से कर समतल किया गया पाया गया।जबकि उस तालाब में मंडी समिति से लेकर क्रोकोडाइल पार्क तक का पानी जमा होता था और साथ ही राजकीय उद्यान का पानी भी उसी तालाब में जाता था।जिसको पाट देने की वजह से अब सार्वजनिक स्थल मंडी समिति में भी पानी भरता है जबकि मंडी समिति किसानों तथा व्यापारियों के लिए व्यापारिक तौर पर महत्वपूर्ण स्थान है।एडीएम प्रशासन ने बिगड़ी व्यवस्था पाये जाने पर फौरन ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रामपुर को मौक़े पर बुलाकर तत्काल नाले और पुलिया को साफ किए जाने और साथ ही शासकीय भूमि पर बने तालाब को उसके मूल स्वरूप में लाए जाने का निर्देश दिया।
इसके अलावा मंडी समिति के निरीक्षण में शौचालय गंदा पाया गया जिसे सही कराए जाने का निर्देश मंडी सचिव को दिया साथ ही मंडी में आवक होने वाले सब्जी एवं फलों पर लगने वाले यूजर चार्ज एवं मंडी शुल्क की वसूली संतोषजनक न पाए जाने पर जवाब तलब किया और कहा कि जो भी सब्जी एवं फल मंडी में आते हैं नियमानुसार उनका ऑनलाइन पंजीकरण होना चाहिए।पंजीकरण न करके केवल 7 चीज़े आलू,प्याज,अदरक,हरी मिर्च,लहसुन,टमाटर और नींबू जिन पर मंडी शुल्क लिया जाना है को नोट कर लिया जाता है तथा अन्य सब्जी एवं फल जिन पर 1% यूजर चार्ज लिया जाना है उनकी कोई एंट्री नहीं की जाती और अनुमानित रूप से उनका अंकन बाद में किया जाता है।जिससे मंडी की आय निरंतर घट रही है।जिसके लिए मंडी सचिव को निर्देशित किया कि आवक की व्यवस्था में सुधार करें तथा स्पष्टीकरण दें और आय में वृद्धि करें।इसके अतिरिक्त खाद्यान्न के लिए लगभग 21 दुकानें एलटी हैं जो प्राया बंद रहती हैं और जिन पर खाद्यान्न का मंडी कार्य नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर एडीएम ने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि उक्त दुकानों को नोटिस जारी करें और उन्हें परिचालित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here