एसपी शगुन गौतम का ट्रांसफर रामपुर से एसपी सतर्कता अधिष्ठान होने पर पुलिस लाइन में हुआ विदाई समारोह का आयोजन।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):पिछले लगभग डेढ़ साल से रामपुर में तैनात रहे पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम का रविवार देर रात शासन ने ट्रांसफर कर उनको सतर्कता अधिष्ठान का एसपी बनाया गया।शासन से रविवार देर रात जारी हुए आदेश में 14 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए।जिसमें पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के पद तैनात 2014 बैच के आईपीएस अंकित मित्तल का रामपुर ट्रांसफर किया गया और पिछले डेढ़ साल से रामपुर में तैनात 2010 बैच के आईपीएस शगुन गौतम को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान के पद पर भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम का स्थानान्तरण रामपुर से पुलिस अधीक्षक,सर्तकता अधिष्ठान हो जाने के कारण रिजर्व पुलिस लाइन में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
09 अगस्त को पुलिस लाइन में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ सन्सार सिंह के अलावा सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।सभी ने पुष्पगुच्छ देकर एसपी शगुन गौतम को विदाई दी और उनके नेतृत्व में किये गए कार्यों की सराहना के साथ उनकी कमांड में बिताये समय को भी यादगार बताया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक,डा0 संसार सिंह,समस्त क्षेत्राधिकारी,प्रतिसार निरीक्षक,रिजर्व पुलिस लाइन तथा सभी थाना प्रभारी,समस्त शाखा प्रभारी आदि अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here