रामपुर l (जदीद न्यूज) नागरिकता संशोधन बिल और सीएबी को लेकर ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने सिला सदर शादाब शफीक के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पैदल प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
ज्ञापन में कहा कि एनआरसी और सीएबी का दोनों सदनों में कानून पास हुआ है वह संविधान के आर्टिकल 14 के मुताबिक भारत के समस्त नागरिकों को दिए गए समान नागरिकता अधिकार के विरुद्ध है जिससे पूरे देश में बेचैनी का आलम है हिंदू मुस्लिम एकता एवं भाईचारे को नुकसान पहुंचाने एवं बांटने वाला कानून है राष्ट्रपति से मांग की गई कि बिल्कुल उपासना किया जाए ताकि देश की अखंडता बनी रहे।