हैदराबाद (जदीद न्युज़): ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी  ने एक बार फिर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि “अगर कोई यह समझ रहा है कि  हिंदुस्तान के वजीरे-ए-आजम 300 सीट के बलबूते हिंदुस्तान पे मनमानी करेंगे, तो यह कभी नहीं हो सकेगा. वजीर-ए-आजम से हम कहना चाहते हैं कि असदुद्दीन ओवैसी संविधान का हवाला देकर आपसे लड़ेगा. मजलुमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा.” असदुद्दीन ओवैसी  ने इस तरह फिर एक बार पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, “हिंदुस्तान को आबाद रखना है, हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे. हम यहां पर बराबर के शहरी हैं, किराएदार नहीं हैं हिस्सेदार रहेंगे.” इससे पहले  शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन  के अध्यक्ष ओवैसी ने कहा था कि देश के मुसलमानों को भाजपा के सत्ता में आने से डरना नहीं चाहिए क्योंकि संविधान प्रत्येक नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है.

ओवैसी  मुस्लिम नवयुवको को बुरी और गलत सोसाइटी से बचाने की हिदायत करते भी दिखे और इतिहास के हवाले से समझाते दिखे कि कभी भी ज़ुल्म से मत डरो, ज़ुल्म हमेशा मिटता ही है फिर चाहे वह कितना भी ताकतवर क्यो ना हो। उन्होने कहा, “अभिवाभक अपने बच्चो पर ध्यान रखें उन्हे ड्र्ग और दूसरी बूरी आदतो से महफूज़ रखें।

असदुद्दीन ओवैसी मक्का मस्जिद में एक मज़हबी सभा को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा, “भारत का कानून, संविधान हमें इस बात की इजाजत देता है कि हम अपने धर्म का पालन करें, अपने धार्मिक कार्य करें.  उन्होंने कहा: “जब भारत के प्रधानमंत्री मंदिर जा सकते हैं तो हम भी गर्व के साथ मस्जिद जा सकते हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here