हैदराबाद (जदीद न्युज़): ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि “अगर कोई यह समझ रहा है कि हिंदुस्तान के वजीरे-ए-आजम 300 सीट के बलबूते हिंदुस्तान पे मनमानी करेंगे, तो यह कभी नहीं हो सकेगा. वजीर-ए-आजम से हम कहना चाहते हैं कि असदुद्दीन ओवैसी संविधान का हवाला देकर आपसे लड़ेगा. मजलुमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा.” असदुद्दीन ओवैसी ने इस तरह फिर एक बार पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
Asaduddin Owaisi, AIMIM: Agar koi ye samajh raha hai ki Hindustan ke Wazir-e-Azam 300 seat jeet ke, Hindustan pe manmani karenge, nahi ho sakega. Wazir-e-Azam se hum kehna chahte hain, Constitution ka hawala dekar, Asaduddin Owaisi aapse ladega, mazluumon ke insaaf ke liye ladega pic.twitter.com/E15KAlAyVX
— ANI (@ANI) June 1, 2019
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, “हिंदुस्तान को आबाद रखना है, हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे. हम यहां पर बराबर के शहरी हैं, किराएदार नहीं हैं हिस्सेदार रहेंगे.” इससे पहले शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष ओवैसी ने कहा था कि देश के मुसलमानों को भाजपा के सत्ता में आने से डरना नहीं चाहिए क्योंकि संविधान प्रत्येक नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है.
#AIMIM President Barrister Asaduddin Owaisi's message for the parents to control their children and don't let them indulge in addiction of drugs and other bad habits. @asadowaisi pic.twitter.com/TiEoPxYLxV
— Shaikh Zeeshan (@iamzzeeshan) May 31, 2019
ओवैसी मुस्लिम नवयुवको को बुरी और गलत सोसाइटी से बचाने की हिदायत करते भी दिखे और इतिहास के हवाले से समझाते दिखे कि कभी भी ज़ुल्म से मत डरो, ज़ुल्म हमेशा मिटता ही है फिर चाहे वह कितना भी ताकतवर क्यो ना हो। उन्होने कहा, “अभिवाभक अपने बच्चो पर ध्यान रखें उन्हे ड्र्ग और दूसरी बूरी आदतो से महफूज़ रखें।
असदुद्दीन ओवैसी मक्का मस्जिद में एक मज़हबी सभा को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा, “भारत का कानून, संविधान हमें इस बात की इजाजत देता है कि हम अपने धर्म का पालन करें, अपने धार्मिक कार्य करें. उन्होंने कहा: “जब भारत के प्रधानमंत्री मंदिर जा सकते हैं तो हम भी गर्व के साथ मस्जिद जा सकते हैं.”