रामपुर l थाना शाहबाद के ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव नरेन्द्रपुर दिव्यपुर निवासी श्याम सिंह पुत्र अराम सिंह ने आलू बिक्री के पैसे लेने को लेकर हुए विवाद के चलते बेटे ने अपनी माँ की हत्या कर दी।
कलयुगी पुत्र श्याम सिंह ने मां की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
थाना शाहबाद के ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव नरेंद्रपुर दिव्यपुर निवासी अराम सिंह के तीन बेटे हैं जिसमें मझला बेटा श्याम सिंह शराब का नशेड़ी है और झगड़ालू है। अराम सिंह की खेती बाड़ी है और रात में खेतों में पानी ट्यूबवेल पर चला गया था जबकि बाकी दोनो बेटे पढ़ाई के चलते बाहर गांव से बाहर थे।सोमवार की देर रात में 3 बजे के समय नशेड़ी बेटे श्याम सिंह ने मां माया देवी उम्र 63 साल से पिता की खेतो में हुई आलू की फसल जोकि चंदौसी शीतग्रह में रखा हुआ है उसकी पर्ची मांगी। मां ने पर्ची न होने की बात कहने से कलयुगी बेटे ने माँ का गला दबा दिया जिस पर माँ ने छुड़ाकर भागने की कोशिश की तो कलयुगी बेटे श्याम सिंह ने ईंट से सर पर वार कर दिया ईंट से सर कुचलने से माया देवी की मौक़े पर ही मौत हो गई।
सूचना पर ग्रामीण और रिश्तेदार भी मौक़े पर जमा हो गए और सूचना पर पुलिस भी मौक़े पर पहुँच गई और म्रतक महिला के पति और दोनों बेटे भी गांव में पहुंच गए। बेटे द्वारा माँ की हत्या पर पुलिस विभाग में भी हड़कम्प मच गया और क्षेत्राधिकारी धर्म सिंह मार्छल और शाहबाद कोतवाल भी मौक़े पर पहुँच गये।
जिसमें हत्यारे बेटे ने पुलिस को बहकाने की कोशिश करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने मिलकर उसकी मां की हत्या कर दी है लेकिन ग्रामीणों और हत्यारे के पिता और भाइयों ने भी श्याम सिंह को ही अपनी मां का हत्यारा बताया और पुलिस के सामने भी हत्यारे ने क़ुबूल लिया।पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और हत्यारे बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया और परिजनों की तहरीर की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की बात भी कही।