डॉ मुबीन अशरफ
आजकल इस भाग दोड़ भरी जिंदगी मैं हर व्यक्ति इतना व्यस्त है की अपनों के लिए वक्त निकलना कितना मुश्किल है यह सब जानते है इसी वजह से सोशल मिडिया का क्रेज़ लोगों में पाया जाता है कम अज कम अपनों से मुलाकात न सही उन से संपर्क ज़रूर बना रहता है लगभग करोडो भारतीय फेसबुक, व्हाट्स अप, इन्स्टाग्राम जेसे सोशल नेटवर्किंग साइटों को अपनों के साथ बने रहने के लिए इस्तेमाल करते है जिस में आप की पर्सनल इन्फॉर्मेशन और प्राइवेसी होती है मान लीजिये अगर कोई आप का फेसबुक एकाउंट हैक कर ले और उस पर कुछ ऐसी पोस्ट लगा दे जो समाज में आपको लज्जित कर सकती है आप क्या करेंगे मगर ऐसा आये दिन होता ही रहता है जिसे सरल भाषा में हेकिंग कहा जाता है
जी हाँ सही पड़ा आपने जहाँ एक और सोशल साइटों पर लोग निर्भर होने लगे आये दिन इन के हेकिंग की भी समस्या सामने आने लगी और यह भी सच है कि यह अब विकराल रूप धारण कर चुकी है जिस का डर हर फेसबुक अकाउंट धारी के मन मैं बना रहता है और इसी डर का फायदा उठा कर लोग एक दुसरे से अपनी पोस्टों पर अजीबो गरीब कमेंट्स कराते हैं|
यह भी पढे: मोदी सरकार ने रिज़र्व बैंक का 200 टन सोना चोरी-छिपे भेजा विदेश ,आर टी आई से हुआ खुलासा
फेसबुक पर अकाउंट हैकिंग का दावा
फेसबुक पर उर्दू भाषा में ऐसी ही एक पोस्ट देखने को मिली जिस में दावा किया गया था की फेसबुक ने एक नया शब्द Gratula पेश किया है आप इस को कमेंट में लिखेंगे अगर Gratula का रंग लाल आया तो आप का अकाउंट सेफ है अगर लाला नहीं आया तो समझो आप का अकाउंट पहले से ही हैक हो चुका है जल्दी से इसका पासवर्ड बदल लें में ने भी लिखा है ताकि कोई यह न कहे की यह फ्राड है |
दावा करने वाले शख्स ने सुबूत के तोर पर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के फोटो के साथ कुछ ऐसे स्क्रीन शाट भी शेयर किये जिसमें Gratula का रंग लाल नहीं हुआ था ताकि उसका यह दावा पुख्ता हो जाये और शक की कोई गुंजाईश न रहे फिर क्या था खोफ का एक माहोल बन गया और लगातार लोग कमेंट कर चेक करते रहे की कहीं उनका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया है|
इसी बीच हमारे सहयोगी की नज़र उस पोस्ट पर पड़ी जिसमें यह अजीबोगरीब दावा किया गया था उन्होंने इस दावे की पड़ताल शुरू की
पोस्ट में बताया गया शब्द हंगेरियन भाषा का है
सब से पहले यह जानने की कोशिश की गई की यह शब्द Gratula आखिर कोन सी भाषा से है इसके लिए गूगल ट्रांसलेटर का सहारा लिया गया
पड़ताल मैं सामने आया कि Gratula शब्द हंगेरियन भाषा का है जिस का अर्थ है “बधाई”
अब यह जानना ज़रूरी हो गया कि फेसबुक पोस्ट की कमेंट में Gratula पोस्ट करने से लाल क्यों हो जाता है इसके लिए हमारे सहयोगी ने बधाई के अर्थ वाले दूसरी भाषाओँ के शब्दों को फेसबुक पर कमेंट बॉक्स मैं पोस्ट करके देखा
सारे बधाई के अर्थ वाले शब्दों का रंग लाल हो गया और यह भी पता चला कि इसे पोस्ट करते ही पेपर बम ब्लास्ट होता है और इसे सेलिब्रेट करता है। इसके बाद जब भी इस पर क्लिक किया गया यह हर बार पेपर बम और बलून्स के साथ अभिनंदन व्यक्त करता हुआ नज़र आया।
इसके बाद शुभकामना वाले शब्द को भी फेसबुक पर पोस्ट करके देखा गया
‘Best Wishes’ लिखने पर लिखे का रंग भी बदल गया और दुआओं में हाथ उठते दिखाई देने लगे.
जिससे साफ हो गया कि यह महज़ आपकी दिलजोई का साधन है. और वह तमाम ट्रिक्स हैं, जिनसे फेसबुक अपने यूज़र्स के लिए खुद को पुराना नहीं पड़ने देता. थोड़े बहुत अंतराल से कुछ नया शगल देकर लोगों को खुद से चिपकाए रखता है
Gratula का मतलब “बधाई” होता है. फेसबुक पर कॉमेंट में इसे लिखने से कॉमेंट लाल हो रहा है, यह सच है. उतना ही सच, जितना यह कि इसका किसी सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है. झांसे में न आइए. फेसबुक का अकाउंट सुरक्षित रखने के तमन्नाई लोगों के लिए हम अलग से बता सकते हैं.
( जदीद न्यूज से जुड़े रहने के लिए आप यहां क्लिक करे . आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. अपने आस पास की ख़बरें हमें 9457039194 पर वहाट्स अप करें )