फोटो काजोल के इन्स्टाग्राम पेज से

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस काजोल की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर और कामयाब जोड़ियों में से एक है. दोनों कलाकार आने वाली फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में भी एक साथ नजर आने वाले हैं. हाल ही में काजोल ने अजय देवगन से अपनी शादी को लेकर एक खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि शादी से पहले उनके पिता ने उनसे चार दिनों तक बात नहीं की थी. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने और अजय देवगन के रिश्ते से जुड़ी कई खास बातों को भी साझा किया है. काजोल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई पलों का जिक्र किया है.

काजोल ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर बताया, “हम 25 साल पहले ‘हलचल’ के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे, मैं अपने शूट के लिए तैयार थी और मैंने कहा कि मेरा हीरो कहा हैं? तभी किसी ने इनकी तरफ इशारा किया. वे कोने में बैठे हुए थे. उनसे मिलने से 10 मिनट पहले, मैंने उनके बारे में थोड़ी बातचीत की. हमने सेट पर ही बातें करनी शुरू कीं और हम दोस्त बन गए. उस वक्त मैं किसी और को डेट कर रही थी और मैंने कई बार अपने उस बॉयफ्रेंड के बारे में अजय से शिकायतें भी की हैं. जल्द ही हमारा ब्रेकअप हो गया.” काजोल ने अपने और अजय देवगन के बारे में बताते हुए आगे कहा, “मेरे दोस्तों ने मुझे अजय को लेकर चेतावनी थी कि उनका काफी नाम है. लेकिन मेरे साथ वह काफी अलग थे.”

काजोल ने आगे बताया, “हमने एक दूसरे को करीब 4 साल डेट किया उसके बाद हमने शादी के बारे में सोचा. उनके माता-पिता तैयार थे, लेकिन मेरे पिता ने मुझसे चार दिनों तक बात नहीं की थी. वह चाहते थे कि मैं अपने करियर पर ध्यान दूं. उसके बाद भी कोई प्रपोजल नहीं हुआ और हम जानते थे कि हमें अपनी जिंदगी साथ बितानी है. हमने घर पर ही शादी की और मीडिया वालों को गलत पता दे दिया, क्योंकि हम चाहते थे कि यह केवल हमारा दिन रहे.”

काजोल ने बताया कि फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के दौरान वह गर्भवती थीं, लेकिन उनका गर्भपात हो गया था. काजोल ने लिखा, “मैं फिल्म “कभी खुशी कभी गम” के दौरान गर्भवती थी, लेकिन मेरा गर्भपात हो गया था. मैं उस दिन अस्पताल में थी. फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन यह खुशी का समय नहीं था. उसके बाद मेरा एक और गर्भपात हो गया था. यह काफी कठिन समय था. लेकिन आखिरकार इसका हल निकला और हमारे पार नयासा और युग हैं, जिससे हमारा परिवार पूरा हो गया.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here