एक अभिनेत्री एंव माडल ने कल देर रात मुंबई में अपने अपार्टमेंट की छत से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। उन्हें कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
अपने शुरुआती बीस साल की ऊम्र में उन्होंने अपनी “पर्ल पंजाबी” की पहचान बना ली थी जिससे लोग उन्हें उसी नाम से जानते हैं। पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से फिल्मों में ब्रेक के लिए संघर्ष कर रही थी।

उनके अपार्टमेंट बिल्डिंग ओशिवारा के एक सुरक्षा गार्ड बिपिन कुमार ठाकुर ने कहा, “यह 12:15 और 12:30 बजे के बीच हुआ। कुछ शोर हुआ था तब मुझे लगा कि कोई सड़क पर चिल्ला रहा है। हम वहां जा रहे थे कि पता नहीं क्या हो रहा है। जब मैं वापस आया तो मैंने तीसरी मंजिल से आवाज़ सुनी जहाँ वह (पर्ल पंजाबी) रहती थी”।
पुलिस ने कहा कि अभिनेत्री पंजाबी मानसिक रूप से परेशान थी और कथित तौर पर उसकी मां के साथ अक्सर झगड़े होते थे। उसने कथित तौर पर दो बार पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था लेकिन बच गई थी। पुलिस का कहना है की वह मानसिक रूप से बीमार थी जब भी वह गुस्से में होती थी खुद पर काबू नहीं कर पाती थी।