किट प्लाई के डायरेक्टर पर कसा शिकंजा,सरकारी संपत्ति को खुर्दबुर्द करने पर एफआईआर दर्ज।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):लेखपाल की तहरीर पर किट प्लाई के डायरेक्टर सुशील कुमार शर्मा पर मुकदमा दर्ज हुआ है।सरकारी लीज की जमीन को खुर्द बुर्द करके सरकार के साथ धोखाधड़ी करने और राज्यसरकार को राजस्व की हानि पहुंचाने के आरोप में लेखपाल अजीतपुर क्षेत्र सत्येंद्र प्रकाश शर्मा पुत्र स्व0 मनवीर शर्मा के द्वारा किटप्लाई के डायरेक्टर सुशील कुमार शर्मा पुत्र देवदत्त शर्मा निवासी एच-153 सेक्टर 111,साल्ट लेक कोलकाता दक्षिण पूर्वी प्रभाग पश्चिम बंगाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। रामपुर की सिविल लाइंस कोतवाली में लेखपाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।पुलिस ने इस मामले धारा 420 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण 1984 की धारा 2 और 3 के तहत मुकदमा कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here