रामपुर l भाकियू अंबावता के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सैयद वाले घेर में एकत्रित हुए डीजल पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमतों और किसानों के ऊपर बढ़ते हुए कर दो खाद की बढ़ती हुई महंगाई बिजली की बढ़ी हुई दरों किसानों को कर्ज मुक्त किए जाने व किसान मजदूरों के बच्चों की 3 महीने की फीस माफ कराए जाने बेरोजगारों को रोजगार कराए जाने आदि मुद्दों पर चर्चा हुई सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि वर्तमान सरकार हटाओ देश बचाओ अभियान पूरे देश में चलाएगी भाकियू मौजूदा देश की सरकारें किसान मजदूर विरोधी कार्य कर रही हैं महंगाई बढ़ाकर किसान मजदूरों को बेहाल कर दिया 3 महीने से ऊपर लॉकडाउन होने जा रहा है किसान मजदूरों के पास पैसा नहीं है काम नहीं है कहां से बैंक का कर देगा l
किसान धान की रोपाई महंगे डीजल से कहां से करेगा खाद में से 5 किलो खाद सरकार ने कम कर दिया 3 जुलाई को इन सभी मुद्दों को लेकर हर जिले में पूरे देश के अंदर चक्का जाम करेगी भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेशानुसार आर पार की लड़ाई लड़ेंगे देश के किसान जब तक केंद्र सरकार किसानों को कर्जा मुक्त नहीं कर देती ₹20 लीटर डीजल खरीद कर सरकार किसानों को दे रही है सिर्फ लीटर यह सरकार की 400 बीसी ढोकले बाजी अब किसान बर्दाश्त नहीं करेगाकेंद्र व प्रदेश सरकारों को डीजल पेट्रोल खाद व बिजली के दाम घटाने होंगे गन्ना किसानों का भुगतान नहीं दिया गया और किसानों को लूटना शुरू कर दिया सरकारों ने हर जगह किसान मजदूर से लूट मचा रखी है बिजली विभाग में किसान मजदूरों से लूट चालान के नाम पर किसान मजदूरों से लूट जीएसटी के नाम पर कई कई जगह टैक्स वसूला जा रहा है केंद्र सरकार ने जब यह देश से वादा किया था एक देश एक टेक्स तो तीन है जगह टेक्स्ट वसूला जा रहा है मानी ज्यादा दिन तक बर्दाश्त नहीं की जाएगी l
चक्का जाम अभियान आंदोलन शुरू किया जाएगा 3 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर चक्का जाम आंदोलन ज्ञापन जिलाधिकारी जी के माध्यम से प्रधानमंत्री जीवा राष्ट्रपति महोदय को भेजा जाएगा किसान मजदूरों को रोजगार देने के नाम पर ठगी हो रही है प्रशासन व प्रधान मिलकर मनरेगा का पैसा लूट रहे हैं मौके पर 20 मजदूर और कागजों में 100 मजदूर दिखाकर पैसा हलवा जा रहा है नीचे से लेकर ऊपर तक गरीब किसान मजदूरों के खून पसीने का पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है प्रदेश सरकार जमीनी हकीकत को देखें कि किसान मजदूर के घरेलू हालात क्या है चापलूसी वा चमचों से बच्चे मुख्यमंत्री जी आप भी साधारण परिवार से हैं इसलिए किसान मजदूर की समस्या को समझें माननीय प्रधानमंत्री जी आपने भी जिंदगी में सब कुछ देखा है इसलिए आपको भी उद्योगपति गोद में नहीं खेलना चाहिए किसान मजदूरों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए उद्योगपतियों के कई के लाख हजार करोड़ रुपए माफ हो सकते हैं लेकिन किसान कर्ज मुक्त नहीं हो सकता हर जनपद में कई कई हजार एकड़ जमीन सरकार की माफियाओं ने कब्जे में कर रखी है और हर जिले में हजारों गरीब मजदूर भूमिहीन लोग बस रहे हैं सरकार वा अधिकारी माफियाओं के हमेशा साथ खड़ी रही है भारतीय किसान यूनियन है के माफियाओं से सरकारी जमीन निकालकर भूमिहीन किसानों को पट्टे दिए जाएं वक्ताओं में जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी ने कहा कि क्षेत्र में 1 साल पहले बनी सड़कें जर्जर हो गई हैं इन सड़कों को सही कराया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करी जाए इस मौके पर जिला महासचिव रईस अहमद फैसल खान हरमन सिंह तुफैल खान हाजी मोहम्मद उमर खान साकिब बंटी शोएब अशोक लूथरा वंश लूथरा मुराद खान सारिक मियां मिंटू बाबू खान अजय सिंह गिल बलजीत सिंह आदि शामिल रहे l