किसान यूनियन ने जलाई विरोधी कृषि कानून की कॉपी

 शाहाबाद /रामपुर  शनिवार को राष्ट्रीय आवान पर भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा से जुड़े किसान शुक्रवारी बाजार में स्थित ढकिया में एकत्रित हुए और राष्ट्रीय आवाहन पर किसान विरोधी कृषि कानूनों के खिलाफ जो कानून बने उनकी प्रतिलिपि जलाएं प्रतिलिपि जलाई जाती रहेंगी, जब तक मोदी सरकार तीनों कृषि काले कानून वापसी नहीं ले लेती है तब तक धरने पर दिल्ली में बैठे हमारे किसान वहां पर डटे रहेंगे बिल वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं अगले महीने से आंदोलन को तेज किया जाएगा l

प्रदर्शन करीयों में मंडल सचिव हाजी मोहम्मद रफी, डॉक्टर राजकुमार शर्मा, पप्पू शर्मा, तहसील महासचिव राम अवतार पाल, जिला संगठन मंत्री अमर मालिक, संगठन मंत्री आस मोहम्मद शाह, मनोज पाल, कल्लू सैफी, जिला उपाध्यक्ष अखिल, क्षेत्र पंचायत सदस्य निजामुद्दीन, श्रद्धा ठेकेदार नंदकिशोर सागर, शेर सिंह मौर्य, चरण सिंह मौर्य आदि किसान मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here