किसान यूनियन ने मासिक पंचायत कर, समस्याओं को लेकर उपजिला अधिकारी को दिया ज्ञापन
शाहाबाद (rampur) मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक पंचायत आयोजित की गई किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई शाहाबाद क्षेत्र में किसानो की सबसे ज्यादा समस्या बिजली विभाग से जुड़ी हुई है बिजली विभाग किसानों को समस्याओं को समाधान नहीं कर पा रहा है ग्राम तुरखेडा कृषि फार्म के बराबर से जो लाइन जा रही है वह खराब है खराब होने के कारण किसानों की सिंचाई नहीं हो पा रही है ग्राम नादरगंज में रामस्वरूप पुत्र बच्चों सिंह व जंगल सिंह पत्र बाल किशन का ट्रांसफार्मर खराब हुआ है अभी तक सही नहीं कराया गया है कस्बा शाहबाद से पंजाब चंडीगढ़ दिल्ली को अवैध बस सावरिया धो रही है तथा ढ़किया से आसफपुर अवैध बस का संचालन हो रहा है और शाहाबाद क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों के कारण राहगीरों को निकालने में काफी परेशानी हो रही है इन डंफरों को रोका जाए जो कि किसान गरीब राहगीर को परेशान न हो l
इस मौके पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आकिल खान, जिला संगठन मंत्री रामनाथ मौर्य, मंडल सचिव झंडू सिंह यादव, राकेश सिंह ,नरेश मौर्य, किशन सिंह मौर्य, ग्राम प्रधान छोटू खा ,अबरार मलिक, ताहिर खा, अकरम खान, इरफान खान ,पप्पू खान ,अकरम खान ,अमरपाल सिंह, कृपाल सिंह, आराम सिंह आदि किसान मौजूद रहे l