किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न हुआ तो परिणाम होगा गम्भीर:राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने पुलिस और प्रशासन को चेताया,जिलाध्यक्ष हसीब को आज़म खान न समझें।

गाजीपुर बॉर्डर किसानों का शोरूम और महापंचायतें गोदाम है:राकेश टिकैत

रामपुर(मुजाहिद खान):भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने पुलिस और प्रशासन को चेताया और कहा उनके जिला अध्यक्ष हसीब अहमद को आज़म खान न समझे।कहा किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न हुआ तो इसका परिणाम गंभीर होगा।
भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत सोमवार को रुद्रपुर महापंचायत से लौटते समय कुछ देर के लिए भाकियू के रामपुर कार्यालय पर रुके।इस दौरान जिला अध्यक्ष हसीब अहमद से जिले के हालातों की जानकारी ली और शिकवे शिकायत सुनने के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पुलिस और प्रशासन उनके जिलाध्यक्ष हसीब अहमद को आज़म खान न समझे।अगर किसी भी कार्यकर्ता पर ज़रा सी भी आंच आई तो इसका परिणाम गंभीर होगा।राकेश टिकैत ने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा वह अपने हक की लड़ाई को बेखौफ होकर लड़े।पुलिस और प्रशासन उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।कहा कि बारी बारी से कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल होने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे।क्योंकि गाजीपुर बॉर्डर किसानों का शोरूम और महापंचायतें गोदाम हैं।उन्होंने उम्मीद जताई कि जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में रामपुर का योगदान सर्वोपरि रहेगा।इस मौके पर गुरप्रीत सिंह अटवाल,हरेंद्र सिंह, दलवीर सिंह,विनोद यादव,वासुदेव,संजीव बालियान,सचिन,मदनपाल,अनुज,गौरव,डॉक्टर मेहंदी हसन,अनीस अहमद,जुबेर हसन भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here