रामपुर l (जदीद न्यूज़ ) ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है।
भारत का संविधान देश में विभिन्न धर्मों के रहने वाले लोगो को आपस में मिलजुल रहने का संदेश देता है। लेकिन केंद्र में भाजपा की सरकार ने नागरिकता संशोधन बिल लाकर मुस्लिम विरोधी होने का परिचय दिया है।
जो की पूरी तरह संविधान के खिलाफ है यह बिल आने से एकता अखंडता को खतरा पैदा हो गया और ऐसा ना हो कि देश में ग्रह युद्ध जैसे हालात पैदा होते हैं असम और बंगाल दंगों की आग में भड़क रहे हैं क्योंकि देश की आजादी में मुसलमानों ने भी कुर्बानियां दी हैं और और भारत का मुसलमान अपने देश के प्रति वफादार है जबकि इस बिल में दूसरे मुल्के से हिंदू सिक्ख ईसाईयों को शरणार्थी बताया जा रहा है और मुसलमानों को घुसपैठिया कहा जा रहा है यह पूरी तरह दोनों सदनों में पास होकर सांप्रदायिकता से प्रेरित है ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन इस बिल की निंदा करती है।
इस मौक़े पर नसीम अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम फेडरेशन,बाबर खान,राष्ट्रीय महासचिव,अज़ीम इक़बाल खान प्रदेश अध्यक्ष,मोहम्मद ज़मीर रज़वी प्रदेश महासचिव,अब्दुल समद चौधरी राष्ट्रीय प्रवक्ता,मोहतरमा शबाब खान प्रदेश उपाध्यक्ष के अलावा अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहे।