कोतवाल ने शांति समिति की बुलाई बैठक ,शांति की गई अपील

शाहबाद रामपुर कोतवाली परिसर में बुधवार को दोपहर बाद एक शांति समिति की बैठक बुलाई जिसमें सभी धर्मगुरु व गणमान्य लोग एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी को शामिल किया जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि  नगर अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने संचालन किया संचालन में सभी को बुलाकर अपने विचार रखने का मौका दिया और सभी ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की एक दूसरे से अपील करी व सहयोग करने का वादा किया

अंत में प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने बताया कि पड़ोस जिले मे  किसी  कारण आशांति है किसी कारण उसको अपने शहर में नहीं लाना है किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहना है अगर कहीं कोई अफवाह फैलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें,कहा कि जहां पर कोई भी माहौल बिगड़ता है तो इसमें आप ही लोग परेशानी में आएंगे आपको हमेशा यहां रहना है इसलिए एक दूसरे का सहयोग कर पड़ोसी का ख्याल कर जीवन का निर्वहन करें l

उसके बाद कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार ने लोगों से कहा की ठंड का समय चल रहा है रात लंबी हो रही है इसलिए बाहरी साइड में दुकान मकान एवं कारखाने वाले अपने इंतजाम में वृद्धि करें जहां चौकीदार ना हो चौकीदार को रखें कैमरे ना हो तो कैमरे लगवा ले जिससे किसी भी प्रकार की घटना का समाधान करने के लिए सहायता मिल जाती है और कोई भी निर्दोष व्यक्ति चपेट में नहीं आए  इसमें पुलिस का सहयोग करें कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार ने मीटिंग का समापन किया और सभी लोगों का आभार व्यक्त किया

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह,कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक आदेश कुमार,उपनिरीक्षक  राहुल कुमार आदि अन्य पुलिसकर्मी वी व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता,व्यापार मंडल से गोरे खान,शावेज खान अन्नू रावत सभासद और धार्मिक गुरु मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here