कोरोना महामारी में सिर्फ कांग्रेस ने ही की लोगो की मदद:चौधरी असलम

हर गरीब व्यक्ति तक करोना किट पहुंचाएगी कांग्रेस पार्टी:धर्मेन्द्र देव

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रामपुर भी भेजीं 10 हज़ार करोना किट।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश भर में कोरोना किट बांटी जा रही हैं।जिसके तहत रामपुर जिले के लिए भेजी गई 10 हज़ार कोरोना किट को लेकर ज़िला कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई।जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और रामपुर प्रभारी चौधरी असलम मियां और जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने प्रेस वार्ता की।
चौधरी असलम मियां ने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रामपुर जिले के लिए 10 हज़ार करोना किटे भेजी है।पूरे प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी की ओर से कोरोना किट बांटी जा रही है।कहा कि प्रियंका गांधी ही उत्तर प्रदेश में एक मात्र नेता थी जिन्होने इस महामारी के दौरान लोगो की मदद की।पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने प्रियंका के नेतृत्व में करोड़ो लोगो की मदद की और कर रहे है।प्रियंका गाँधी का मकसद सिर्फ लोगो की मदद करना है और वो ग़रीबो,मजलूमों की आवाज़ बन चुकी है।प्रदेश की भाजपा सरकार का कोई मंत्री या नेता अगर सड़क पर किसी की मदद करता दिखा हो तो बताए?पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव और मायावती जो चुनाव के वक्त तो प्रदेश की भोली भाली जनता को गुमराह कर वोट हासिल करते है लेकिन महामारी में लोगो की मदद करते नहीं दिखे।लेकिन कांग्रेस पार्टी प्रियंका और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की जनता की मदद के लिए सड़को पर है और जिले के हर एक ब्लॉक और ग्राम पंचायत तक गरीबो को मुफ्त दवा देंगे यही हमारी नियत और नीति है।कांग्रेस की मांग है देश में यूनिवर्सल वैक्सीनेशन देश के हर व्यक्ति को मुफ्त लगाया जाए और निजी अस्पताल को भी मुफ्त दी जाए।
इस मौक़े पर अरशद अली खां गुड्डू,मामून शाह खां,अब्दुल सबूर खां,मुश्ताक अली,इदरीस अहमद,एजाज हुसैन,हसीब खा,शाहीन अन्सारी,निजाम पाशा,सचिन त्रिवेदी,वजाहत तुर्की,दामोदार सिंह,अभिनव देव गुप्ता,आमिर मियां,इरफान मंसूरी,नोमान खां,फैसल हसन आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here