कोविड-19 की वजह से 18 से 60 वर्ष के कुल 60 हज़ार हज यात्रियो को मिली हज की इजाज़त।
रामपुर(मुजाहिद खाँ):कोविड-19 महामारी के कारण सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 18 वर्ष 60 वर्ष के कुल 60 हज़ार हज यात्रियो को हज की अनुमति दी गयी है,जिसमें 15 हज़ार सऊदी अरब के आंतरिक हज यात्री होगें व 45 हज़ार हज यात्री विभिन्न देशो से होंगे।हज कोटे के वितरण के संबंध में सउदी सरकार द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है।
हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई ने हज आवेदकों से उनके द्वारा कोविड-19 की कौन सी वैक्सीन व कितनी डोज ली गयी है,प्रथम एवं द्वितीय डोज(सर्टिफिकेट अपलोड करना आवश्यक है),गत छ: माह में किसी चिकित्सालय में भर्ती होना पड़ा है,सर्टिफिकेट अपलोड करना आवश्यक है।इसके अतिरिक्त कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत हज आवेदक हज-2021 पर जाने के इच्छुक
है कि नही जैसी सूचनाएं मांगी गयी हैं,जिन्हें हज आवेदकों को हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर Online Health verification में दर्ज करना है।रामपुर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा सउदी सरकार की स्वास्थ्य व आयु संबंधित गाइडलाईन के अनुसार जो आवेदक अर्हता रखते हैं उन्हें एसएमएस द्वारा उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर सूचना भेज दी गयी है जिससे कि वह अपनी सूचना उक्त वेबसाइट पर दर्ज कर सकें।जो आवेदक अर्हता नहीं रखते हैं उन्हे भी हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा एस०एम०एस० द्वारा सूचित किया गया है।वेबसाइट पर हज आवेदकों को अपनी सूचना हज आवेदन करते समय रजिस्टर्ड किये गये मोबाइल नम्बर से दर्ज करना है जिससे कि ओण्टी0पी0 अंकित करने पर सूचना दर्ज हो सके।