कोविड-19 महामारी के चलते नूर महल में सादगी से मनाई गई ईद।
रामपुर(मुजाहिद खांन): कोविड-19 संक्रमण महामारी की दूसरी लहर के कहर बरपा होने के चलते शाही खानदान में भी इस बार ईद सादगी से मनाई गई।नूर महल में शाही परिवार ने ईद की खुशियां आपस में एक-दूसरे को मुबारकबाद पेश कर बांटीं और अल्लाह से कोविड के खात्मे के लिए दुआ मांगी।ईद के मौक़े पर पूर्व सांसद मेहताब ज़मानी बेगम उर्फ बेगम नूरबानो,पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां,फिरदौस ज़मानी बेगम,नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमज़ा मियां और शौकत ज़मानी बेगम एक साथ नज़र आए।पूरे परिवार ने ईद की खुशी सादगी के साथ मनाई।शाही खानदान ने अल्लाह से कोरोना संक्रमण रोकने के साथ-साथ लॉकडाउन से परेशान हाल लोगों की दिक्कतें दूर करने की भी दुआ की।
इसके साथ ही फिलिस्तीन के मजलूमों के हक़ में भी दुआ की।नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि परिवार के लोगों ने अपने रिश्तेदारों,दोस्तों और समर्थकों को दूरभाष और सोशल मीडिया के माध्यम से ईद की मुबारकबाद दी।