कोलकाता (जदीद न्यूज) पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 30 मई को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी। ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति भवन द्वारा उन्हें भेजे गए आमंत्रण को स्वीकार करते हुए शपथ ग्रहण समारोह में जाने की स्वीकृति दे दी है।

ममता ने यह फैसला उस वक्त किया है, जब बंगाल में लोकसभा चुनाव के वक्त से ही बीजेपी और टीएमसी के बीच काफी तल्खी बनी हुई है। इसके अलावा मंगलवार को ममता बनर्जी की स्वीकृति की इस खबर से कुछ देर पहले ही टीएमसी के दो विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं। ममता बनर्जी के अलावा पीएम के शपथ ग्रहण में देश के कई अन्य राज्यों के सीएम और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here