क्षेत्र अधिकारी ने सुरक्षा की दृष्टि को लेकर किया फ्लैग मार्च
शाहबाद (रामपुर) क्षेत्र अधिकारी अतुल कुमार पांडे ने प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा व पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कियाl
फ्लैग मार्च रामपुर चौराहे से शुरू कर अस्पताल के सामने बिजली घर होते हुए बिलारी बस स्टैंड मेन मार्केट होते हुए कोतवाली पहुंचा l
फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्र अधिकारी अतुल कुमार पांडे ने 6 दिसंबर को हर एक गतिविधि पर नजर रखी और बीच-बीच में दुकानदारों को अवगत कराया कि अपना सामान अपनी हद में रखें अतिक्रमण बिल्कुल ना करें सख्त हिदायत दी l
इस दौरान एक नाबालिग बाइक सवार को रोका और उसको हिदायत दी गाड़ी मालिक का नाम पूछने पर गलत पाया गया और गाड़ी कोतवाली में भेज दी इसके बाद एक फोर व्हीलर को चेक किया उसके भी पेपर सही नहीं पाए गए जिस पर कार्रवाई के आदेश दे दिए इस तरीके से कुछ महिलाओं को रोक कर उनको महिला सुरक्षा की जानकारी दी गई और कहां की सभी लोग पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें और हर एक गतिविधि पर नजर रखें कोई भी असामाजिक तत्व माहौल को खराब करने का कार्य करता है क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को सूचित करें l
इसके बाद कोतवाली में क्षेत्र अधिकारी ने अपने पुलिस स्टाफ की मीटिंग ली l