लॉक डाउन के दौरान कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव लगातार खिलाड़ियों को घर पर ही तैयारी करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं सुनील यादव ऐसे में अपने घर में ही खिलाड़ियों की जगह ईंटे लगाकर कबड्डी अभ्यास निरंतर कर रहे हैं ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से भी कबड्डी खिलाड़ी ने लोगों को खेल के प्रति जागरूक किया है यूट्यूब, फेसबुक,टिक टॉक, इंस्टाग्राम, इन सभी सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से खिलाड़ियों को खेल के गुण सीखा रहे है सुनील यादव रामपुर का नाम पहले भी कई बार रोशन कर चुके हैं जिसमें चार बार राज्य स्तर व दो राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग किया है सात खिलाड़ियों को राज्य स्तर तक भी अपने प्रयास से ग्रामीण प्रतिभावान खिलाड़ियो को प्रतिभाग करवा चुके है सुनील यादव के बड़े भाई अनिल यादव का कहना है कि अब अगला लक्ष्य भारतीय टीम में छोटे भाई को देखना है इंजीनियर नलिन सिंह से प्रेरित होकर सुनील यादव समाजिक कार्यो में भी रुचि रखते हुए लॉक डाउन में सभी वर्ग की मदद कर रहे है
खिलाड़ी घर पर रह कर ही करें कबड्डी की तैयारी :सुनील यादव
255
भागवत कथा के विवाद को सी ओ व कोतवाल में निपटाया
भागवत कथा के विवाद को सी ओ व कोतवाल में निपटाया
शाहबाद (रामपुर) कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के धुरियाई गांव में भगवतकथा की अनुमति को लेकर...