शाहबाद( रामपुर) नगर शाहाबाद मोहल्ला नई बस्ती स्थित नई बाजार के पास के मैदान में खोई का स्टॉक करके रखा गया था। जिसमें कल अचानक किन्ही परिस्थितयो में आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े सूचना पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी पहुंच गए और आग बुझाने की पूरी कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वहां मौजूद व्यक्तियों ने बताया कि खोई में आग लगने से हज़ारो रुपए का नुकसान हो गया। गनीमत रही कि हवा तेज न होने के कारण आग आगे न फेल पाई और किसी तरह की जन हानि भी नहीं हुई।