शाहबाद (रामपुर) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुजरेला में मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र गाँव के पीतांबर सिंह के घर पर गाली गलौज कर रहा था पीतांबर सिंह ने गाली देने का कारण पूछा और विरोध किया तो राजेंद्र उसी के ऊपर मारपीट के लिए उतारू हो गया और जब यह खबर राजेंद्र के परिवार वालों को मिली तो तीन अन्य लोग लाठी-डंडों सहित पितांबर के घर पहुंच गए और पितांबर के परिवार वालों को मारा मारपीट कर बुरी तरीके से चार लोगों को घायल कर दिया और फरार हो गए पीतांबर ने चारों राजेंद्र उरमान व भूरा पुत्र गढ़ भगवान सिंह और भगवान सिंह पुत्र जोगराज निवासी ग्राम गुजरेला के खिलाफ गाली गलौच एवं मारपीट का मुकदमा कोतवाली शाहाबाद में दर्ज कराया पुलिस ने घायल पीतांबर पुत्र यादराम एवं उर्मिला पुत्री पीताम्बर जो कि गंभीर रूप से घायल हो गये थे उनको पुलिस ने मेडिकल के लिए भेज कर चारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी l
गाली गलौच का विरोध करने पर चार लोगों को किया घायल, मुकदमा दर्ज
256
भारतीय किसान यूनियन ने रामपुर रोड पर किया चक्का जाम मौके...
भारतीय किसान यूनियन ने रामपुर रोड पर किया चक्का जाम मौके पर पहुंचा प्रशासन
शाहबाद( रामपुर) विभिन्न मांगो को लेकर भाकियू असली के कार्यकर्ताओं ने...