राकेश कु० यादव

बछ्वाड़ा(बेगूसराय) लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह कि जीत के खुशी में भाजपा के कार्यकर्ताओ ने विजय जुलूस निकालने का फैसला लिया है. विजय जुलुश 31 मई को निकाला जायगा. विजय जुलूस को लेकर भाजपा कार्यकर्ता प्रिंस कुमार व नितीश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को जन संपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रखंड क्षेत्र के गोधना,रानी तीन,रानी दो,रानी एक, गोविन्दपुर तीन पंचायत समेत अन्य पंचायत में जनसम्पर्क अभियान चलाया. गोधना पंचायत में जनसम्पर्क अभियान के दौरान प्रिंस कुमार ने कहा कि लोक सभा चुनाव में भाजपा प्रत्यासी को मतदाताओं के द्वारा जनादेश मिलने से कार्यकर्ताओ में काफी खुशी का लहर है. उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में सभी मतदाता से मिल नही सके थे इसलिए जनसम्पर्क अभियान के दौरान मतदाताओ से मिलकर जनादेश देने के लिए उन्हे धन्यवाद देते हुए क्षेत्र में जनसमस्या से रुबरु होकर उसके समाधान के लिए कदम उठाया जाएगा. साथ ही सभी कार्यकर्ता एक साथ विजय जुलूस निकालकर खुशी का इजहार करेगे. उन्होने कहा कि विजय जुलूस 31 मई को दोपहर तीन बजे रसीदपुर पंचायत से शुरू करते हुए चिरंजीवीपुर, फतेहा, गोविन्दपुर तीन,रानी एक,दो,तीन होते हुए गोधना में समाप्त किया जाएगा. उन्होने आम लोगो से अपील किया है की विजय जुलूस के दौरान अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here