शाहाबादl कोतवाली क्षेत्र शाहाबाद के गाँवो में गेहूं काट रहे मज़दूरों व काश्तकारों पर जंगली सुअर ने जान लेवा हमला कर दिया जिसमें बच्चों से बुज़ुर्ग तक गम्भीर रूप से जख्मी हो गये।चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने आकर बचाया तथा उपचार के लिए सामुदायिक केंद्र शाहाबाद पहुँचाया ।
थाना शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जयडोली,बरखेड़ा,चकरपुर क़दीम,नईम गंज आदि में दिन दहाड़े एक जंगली सुअर ने खेतों में गेहूं काट रहे मज़दूरों व काश्तकारों पर जान लेवा हमला कर दिया चीख पुकार की आवाज़ सुन कर आस पास के लोग मौके पर पहुँच गए और जंगली सुअर से लोगों को बचाया लेकिन जब तक जगंली सुअर ने कई लोगों और बच्चों को बुरी तरह से ज़ख्मी कर दिया।घायल जयपाल ने बताया कि वह अपने खेत पर गेहूं काटने के लिए गया था कुछ देर के बाद ही जंगली सुअर ने उस पर जान लेवा हमला कर दिया और लगभग आधा घंटा मैने उससे मुकाबला किया अगर लोगों ने मुझे नहीं बचाया होता तो ये जंगली सुअर मेरी जान ले लेता जिसके हमले में घायल सात लोगों में से तीन गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिसमें एक तीन वर्षीय सोमेश पुत्र नन्हे बुरी तरह से घायल है।ग्रामीणों ने बताया कि हमने इसकी शिकायत पूर्व में अधिकारियों से की थी । लेकिन कोई भी असर नहीं हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here