चेन्नई। भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने हिन्दू आतंकवादी सम्बंधित बयान के लिए मक्कल निधि मैय्यम (एम एम एस ) के संस्थापक कमल हासन के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग करते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी ओर हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने कमल हासन को धमकी देते हुए कहा कि हिन्दू महासभा ऐलान करती है कि अगर सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए गोडसे का नाम आतंकवादी के तौर पर लिया गया तब कमल हासन अपनी हत्या के लिए खुद ज़िम्मेदार होंगेे।

यह भी पड़ें: हिंदू आतंकवाद पर एसआईटी ने रिपोर्ट में किया सनसनीखेज खुलासा

उन्होंने कहा कि गोडसे हिन्दुओं के आदर्श थे ओर रहेंगे। कमल हासन को धमकी देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि हासन को गाँधी जी के पास पहुंचाने का इन्तेजाम कर दिया जायेगा। उधर भाजपा विधि प्रकोष्ट कि प्रदेश अध्यक्ष आर. सोंदर्यराजन ने मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यब्रत साहू को सोंपी गई शिकायत में कहा कि श्री हासन ने अरवाकुरिची सीट पर 19 मई को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार के दोरान कहा था कि ‘‘स्वतंत्र भारत का पहला हिन्दू आतंकी नाथूराम गोडसे था’’। 

पल्लापट्टी गाँव में यह बयान दिया गया, जो कि घनी आबादी वाला मुस्लिम इलाका है। श्री हासन का इरादा समाज मैं धार्मिक अशांति फैलाना ओर निर्वाचन छेत्र के साथ-साथ पूरे राज्य में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करना है। श्री सोंदर्यराजन ने श्री हासन के इस बयान को आदर्श आचार संहिता का घोर उलंघन बताते हुए चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कड़ी करवाई करने का आग्रह किया है।

पाठको को बता दें कि नाथूराम गोडसे आर एस एस का कार्यकर्त्ता था जिसने भारत के आजाद होने के बाद आतंकी वारदात को अंजाम देते हुए महात्मा गाँधी कि गोली मरकर हत्या करदी थी। जिसके बाद भारत में आतंकी गतिबिधिया संचालित करने हेतु आर एस एस पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था जिसको बाद में  इस शर्त पर कि आर एस एस कभी सकिर्ये राजनिति में हिस्सा नहीं लेगा बेन हटा दिया गया था।

( जदीद न्यूज से जुड़े रहने के लिए आप यहां क्लिक करे . आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. अपने आस पास की ख़बरें हमें 9457039194 पर वहाट्स अप करें )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here