गौशाला में उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी ने गायों को ठंड से बचने के लिए झूल का कराया इंतजाम
शाहबाद (रामपुर) शहाबाद क्षेत्र के ग्राम किरा की गौशाला में ठंड का प्रकोप बढ़ते देख गायों के इंतजाम के लिए उप जिलाधिकारी सुनील कुमार व खंड विकास अधिकारी वरुण चतुर्वेदी ने गौशाला में पहुंचकर अपने कर्मचारियों के साथ गायों के लिए झूल का इंतजाम कराया l
इससे पहले उप जिलाधिकारी सुनील कुमार द्वारा ठंड में गौशाला में गायों के लिए ठंड से बचने को लकड़ियों का भरपूर बंदोबस्त कराया जा चुका है
जिससे कड़कड़ाती ठंड में सुकड़ी हुई गायों को राहत मिल सके
इसके लिए उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने तुरंत एक्शन लेकर बाजार से रेडीमेड झूल को लेकर गायों को अपनी मौजूदगी में उड़ाया गया l
इस मौके पर उप जिलाधिकारी सुनील कुमार के साथ खंड विकास अधिकारी वरुण चतुर्वेदी एवं तहसील प्रशासन मौजूद रहा l