गौ तस्करों से हुई पुलिस की मुठभेड़ में दो घायल।इलाज के लिए भेजा हायर सेंटर।
फर्ज़ी नम्बर की होंडा सिटी कार,2 तमंचे,06 मोबाइल और काटने के औज़ार बरामद।
रामपुर(मुजाहिद खाँ):गौकशी और गौवंशीय अवशेष व मास मिलने पर पुलिस पर सरंक्षण देने और मिली भगत के आरोपो के साथ पुलिस खिलाफ हिन्दू संगठनों के सड़को पर उतरकर प्रदर्शन करने पर गौ तस्करों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।उसी के तहत 9/10 जून की रात में थाना मिलक पुलिस के द्वारा मिलक बिलासपुर मार्ग पर चैकिग के दौरान एक होण्डा सिटी गाड़ी टक्कर मार कर भागी जिसको पुलिस के द्वारा पकडने का प्रयास किया गया तो उसमें बैठे लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।पुलिस की जवाबी फायरिग में दो व्यक्ति तौसिफ कुरैशी उर्फ भाई भैडिया पुत्र उस्मान निवासी मौ0 घेर मर्दाना खाँ थाना कोतवाली और अकरम पुत्र सफदर अली निवासी ग्राम चमरौआ थाना शहजादनगर घायल हो गये जिनके कब्जे से 02 तमंचे बरामद हुए जबकि 4 लोग भाग गए जिनकोजंगल में कांबिंग करके चारो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें फैज पुत्र नईम निवासी गुजरटोला थानागंज,दानिश पुत्र शाहिद हुसैन निवासी भूत बंगला थाना कोतवाली रुद्रपुर उत्तराखण्ड,नदीम पुत्र सलीम निवासी तलाबपुर थाना भोट,खालिद पुत्र आसिफ निवासी मौ0 खोर थाना कोतवाली रहे।
घायलो को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवा दिया जिनको इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया और हालात स्थिर बताई गई।उपरोक्त सभी अभियुक्तो के द्वारा थाना मिलक के अपराध संख्या 201/21 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई।घटना में कोई पुलिस कर्मी घायल नही हुआ है। इस संबंध में थाना मिलक पर मुक़दमा डर किया जा रहा है।इसके साथ ही घायल व्यक्तियो का पूर्व आपराधिक इतिहास है।
वहीं जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि मिलक बिलासपुर रोड पुलिस की चेकिंग के दौरान गाड़ी को रोकने पर बैरियर तोड़कर भाग गई जिस पर पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को रोक लिया तो गाड़ी में बैठे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग की पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 लोग के पैर में गोली लगी जिसमें तौसीफ पुत्र उस्मान कुरैशी और अकरम जिन्हें तत्काल ही अस्पताल भेजा गया दोनो ठीक है उन्हें रेफर कर दिया गया।इसके साथ ही उनके साथ चार लोग और थे जो जंगल की तरफ भागे थे उन्हें भी कामबिंग कर गिरफ्तार कर लिया गया।गौ तस्करों के पास से एक हौंडा सिटी कार भी बरामद हुई जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी।2 तमंचे,06 मोबाईल और गौकशी के उपकरण बरामद हुए हैं।यह लोग रुद्रपुर में गौकशी कर मांस को मुरादाबाद और आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे बाक़ी पूछताछ जारी है।