जोधपुर,(राजस्थान) “मदरसा घोसियान” उदय मंदिर, क़ब्रिस्तान, जोधपुर में “घोसी समाज वेलफेयर सोसाइटी” ने लोगों को चिकित्सा शिविर लगाकर फ्री चिकित्सा सुविधा प्रदान की, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने चिकित्सा जाँच करायी और दवाएँ लीं। कैम्प में लगभग 150 लोगो ने फ्री सुविधा हासिल की ।

“मारवाड़ मुस्लिम घोसी समाज युवा सोसाइटी” के पूर्व अध्यक्ष और “घोसी समाज वेलफेयर सोसाइटी” जोधपुर राजस्थान के मुख्य सदस्य व सलाहकार श्री अब्दुल सत्तार घोसी सोलन्की ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि इस सोसायटी को अभी कुछ ही समय हुआ है और इस थोड़े समय में, हमने सफायी अभियान भी चलाया जिसके अंतर्गत कब्रिस्तान की सफाई का काम भी कराया गया, इसके अलावा समाज के कल्याण के लिए सभी प्रयास किया जा रहा है.

घोसी समाज वेलफेयर सोसायटी ने लगाया चिकित्सा शिविर

अब्दुल सत्तार सोलंकी का कहना है कि हमारे घोसी समाज में बहुत सुधार की आवश्यकता है, हम में से अधिकांश लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम  करने की ज़रूरत है , हम अधिक से अधिक लोगों  को  शिक्षा और रोजगार  से जोड्ने का  प्रयास कर रहे हैं, भारत में घोसियो  की एक बड़ी संख्या है, लेकिन हम शिक्षा और रोजगार की ओर नहीं देखते हैं!

घोसी समाज वेलफेयर सोसायटी ने लगाया चिकित्सा शिविर

“यूपी के कई घोसी समाज के लोग किसी ना किसी पार्टी से जुड़े हैं, क्या वे अपने समाज के लिए काम नहीं करते हैं? इस्के जवाब में अब्दुस्सत्तार कहते हैं कि हर कोई पहले अपनी जेबें गर्म करता है, अगर कोई घोसी अपने समाज के लिए काम करता तो  यूपी में घोसी समाज की यह हालत नही होती  जो आज है! आप रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, अमरोह, सीतापुर, इलाहाबाद कहीं भी देख सकते हैं, आप किसी भी गाँव में जाएँगे तो गाँवो  की हालत देखकर ही पता चलेगा कि हमारे नेता  क्या कर रहे हैं। अब्दुल सत्तार सोलंकी नेे पूरे घोसी समाज से गुज़ारिश की, कि हमें शिक्षा और रोजगार पर पूरा ध्यान देना होगा  इसके लिये राजनीतिक दल की कोई आवश्यकता नहीं है।  जब तक हम खुद कुछ नहीं करते, तब तक कुछ नहीं होगा

अखिर में उन्होने कहा यदि हम अपनी बर्बादी के लिए खुद जिम्मेदार हैं, तो आबाद भी खुद ही होगा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here