चपटा कालोनी में छज्जा गिरने से गर्भवती महिला की मौत,तीन घायल।

डीएम ने गठित की तीन सदस्य कमेटी,जांच के बाद दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):थाना गंज क्षेत्र के चपटा कॉलोनी में समाजवादी सरकार में बनी आसरा योजना के तहत चपटा कॉलोनी में मकान का छज्जा गिरने से गर्भवती महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।देर रात हुए हादसे से कॉलोनी में कोहराम मच गया और सूचना पर पुलिस और अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुँच गए।
थाना गंज क्षेत्र के चपटा कॉलोनी में बने आसरा आवास में शनिवार देर रात ब्लॉक नम्बर 27 में महजबीं के दूसरी मंज़िल पर बने क्वार्टर पर हादसा पेश आया।उसकी बेटी रुखसार उम्र 27 वर्ष आई हुई थी जोकि गर्भवती थी जबकि रुख़सार का पति निक्की मेहनत मज़दूरी करता था और काम के लिए दिल्ली गया हुआ था और फेरी कर जीवन यापन करता था।शनिवार रात में लगभग 11:30 बजे के क़रीब लाइट न होने की वजह से रुख़सार,उसकी माँ महजबीं भाई फरमान और गुलफाम छज्जे पर खड़े थे तभी बालकनी का छज्जा भरभराकर गिर गया।घटना के वक्त बालकनी पर खड़े चारो लोग छज्जे के साथ सीधे नीचे गिर गए।अचानक छज्जा गिरने से हड़कम्प के साथ चीख़ पुकार मच गई और कॉलोनी के लोग घरों से निकलकर मदद के लिए दौड़ पड़े और मलबे में दबे परिवार को निकालने में जुट गए।इसी दौरान सूचना पर पुलिस भी पहुँच गई और मौक़े पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।जिला अस्पताल पहुँचने पर इलाज के दौरान गर्भवती महिला रुख़सार की मौत हो गई और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया और रुख़सार का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया।जबकि चारों एक ही परिवार के है।
ज्ञात रहे कि सपा शासनकाल में आसरा योजना से 2015-16 में चपटा कालोनी में क्वार्टर बनाए गये थे जहाँ 27 नंबर ब्लाक के दूसरी मंज़िल पर बने क्वार्टर में यह हादसा पेश आया।
वहीं शहर स्थित थाना गंज क्षेत्र में बिलासपुर गेट के पास आसरा योजना की चपटा कॉलोनी में आवासीय भवन का छज्जा गिरने से 27 वर्षीय गर्भवती महिला की दुखद मृत्यु और अन्य के घायल होने पर जिला प्रशासन भी हरकत में आया।
डीएम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता,अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह और तहसीलदार सदर प्रमोद कुमार ने मौके का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की।छज्जा गिरने के कारण घायल होने वाले लोगों से भी अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना और उनके स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से बातचीत की।इसके साथ ही घटना पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने छज्जे की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी और अधिशासी अभियंता जल निगम की तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी।
वहीं इस मामले पर एडीएम प्रशासन जेपी गुप्ता ने कहा कि शनिवार रात 11:30 बजे छज्जा गिरने से यह घटना हुई है जो एलॉटमेंट है वह महजबी के नाम से है उस पर चार लोग छज्जे पर खड़े थे जिससे छज्जा गिर गया उसमें जो गर्भवती महिला रुखसार पत्नी निक्की की मौत हुई है वह महजबी की बेटी थी और जो उनका लड़का था वह घायल हुआ है साथ में उनके भतीजा था वह घायल हुआ है सलमान और गुलफाम घायल हुए हैं जो बेटा है उसको गंभीर चोट लगी है।कहा कॉलोनी को 2016-17 में कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस ने बनाया था और नगर पालिका परिषद रामपुर को हैंडओवर कर दिया था।घटना पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं जिसमें एडीएम प्रशासन,एक्स ई एन पीडब्ल्यूडी और साथ ही एक्सईएन जल निगम रखे गए हैं।काशीराम और आसरा के आवासों को पात्रता के आधार पर दिया जाता है और जो घटना हुई है उसके लिए तहसीलदार को मौके पर भेजा है और जो आपदा के अंतर्गत देय होगा वह पीड़ित परिवार को अनुमन्य सहायता प्रदान की जाएगी।जांच के बाद निश्चित रूप से दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here