चायनीज़ माँझे की चपेट में आने से युवक की मौत,परिवार में मचा कोहराम।

बिजली की लाइन पर गिरा मांझा मोटरसाइकिल पर गिरने से हुई युवक की मौत।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):चायनीज़ माँझे ने एक और युवक की जान लील ली।पतंगबाज़ी में चायनीज़ माँझे के इस्तेमाल होने से लगातार हादसे होते रहते हैं जिसमें सैंकड़ो लोग गम्भीर रूप से घायल होकर अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर चुके हैं और कई जानें भी जा चुकी है।चायनीज़ माँझे से हादसा होने पर सामाजिक संगठन भी ज़ोरशोर से आवाज़ उठाते हैं और बैन की मांग करते हैं जिस पुलिस प्रशासन कार्यवाही के नाम चंद मोहल्ले गलियों की दुकानों पर छापेमारी कर हाथ झाड़ लेती है न ही चायनीज़ माँझे के मुख्य कारोबारियों पर कोई कार्यवाही होती है और न ही मौत का सामान बेचने वालों की जड़ो तक पहुंचा जाता।जिससे पतंगबाजी में इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल होता है और लोग इसके हादसे का शिकार होते रहते हैं।इसी तरह की एक दर्दनाक घटना शहर के बीचोंबीच पेश आयी।घेर कलंदर खां निवासी जाने आलम पुत्र कल्लू भाई उम्र 20 वर्ष मोटरसाइकिल पर दिन में 3 बजे दोमेहला रोड से अपने घर जा रहा था कि बासमण्डी के पास ऊपर से जा रही 11 हज़ार केवी की बिजली की लाईन पर गिरा चायनीज़ मांझा सीधा जानेआलम की मोटरसाइकिल पर गिरने से मोटरसाइकिल में करेंट दौड़ गया और करेंट की चपेट में आने से जानेआलम की मौक़े पर ही मौत हो गई।अचानक हुए दर्दनाक हादसे से घटना स्थल पर भीड़ लग गयी।जिसकी सूचना पर बिजली विभाग की टीम और थाना गंज पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी।परिजनों को भी जानकारी मिलने पर वार्ड 41 के सभासद फहीम अहमद के साथ घटना स्थल पर पहुँच गये।युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं सभासद फहीम अहमद ने चायनीज़ माँझे से हुई युवक की मौत की सूचना उच्चाधिकारियों को दी और विधुत विभाग के उपखण्ड अधिकारी किला प्रदीप कुमार ने भी परिजनों से बात कर विभागीय सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया और कागज़ी औपचारिकता के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।वहीं सभासद फहीम अहमद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चायनीज़ माँझे का बिल्कुल इस्तेमाल न करें जिस तरह से युवक की चायनीज़ माँझे से मौत हुई है अगर रोक न लगी तो इस तरह का हादसा किसी के परिवार के साथ भी हो सकता है और जान जा सकती है हालांकि पहले भी लगातार इसकी चपेट में आने से हादसे होते रहे हैं लेकिन इसको लेकर बिल्कुल भी जागरूक नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here