19 जून ,नई दिल्ली: आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने श्री ओम बिड़ला के 17वी लोकसभा के अध्यक्ष चुने जाने पर मुबारकबाद देते हुए कहा है कि सभी नए चुने गये सांसद देशहित में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के संकल्प के साथ काम करेंगे।

श्री अशरफ किछौछवी ने कहा कि देश के सामने बड़ी चुनौती है बिहार में नोनिहाल बच्चे बुखार से मर रहे हैं, मौसम की मार से लोग अपनी जान गंवा रहे है देश में लोगों को पीने के पानी की समस्या है इन सबसे हमें मिलकर निपटना है।बेरोजगारी का स्तर भी बहुत तेज़ी से उपर चला गया है, इस पर भी सरकार को विचार करना होगा ।

उन्होंने कहा है कि हम चाहते हैं कि लोकसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में संसद में सभी के सर्वांगीण विकास के लिए काम हो। देश में बढ़ती नफरत की हवा को रोकना चाहिए क्योंकि देश तभी आगे बढ़ेगा जब सब मिलकर इसके लिए काम करेंगे और तमाम धर्मो के लोग आपस में मिलजुल कर सद्भावना और खुशी से रहेंगे।

श्री किछौछवी ने कहा कि देश को मोहब्बत के साथ आगे बढ़ना है और उसका  यही तरीका है, आगे उन्होंने कहा, “मोहब्बत, सबके लिए नफरत किसी से नहीं”।

ओम बिड़ला लोकसभा के 17वे अध्यक्ष बने हैं कोटा से दोबारा लोकसभा सदस्य बने ओम बिड़ला 3 बार राजस्थान विधानसभा के सदस्य भी रहें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here