पाकबड़ा निवासिनी निशा को लाइफ लाइन अस्पताल पाकबड़ा में रक्त दान करते छितौनी के तौफ़ीक़।

सैफनी/रामपुर(जदीद न्यूज़):- भारत देश “वसुधैव कुटुम्बकम” और “विविधता में एकता” के लिए विश्व प्रसिध्द है। भारत की ये दो विशेषतायें ऐसी हैं कि किसी भी देश के नागरिक को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।

यहाँ की मिली जुली संस्कृति संसार के प्रेत्यक देशवासी को बहुत भाती है। एक बार जो भारत आता है यहीं का हो जाता है। भारतवासियों के ह्रदय में मानवता के लिए प्रेम और स्नेह सदैव ही रहता है।

ऐसे ही विविधता में एकता और वसुधैव कुटुम्बकम की भावना दिल में लिए नगर पंचायत सैफनी और आसपास के क्षेत्र के नवयुवकों के सरस ह्र्दय मानवता और मानव प्रेम से परिपूर्ण हैं।

जिनका उद्देश्य सदैव मानवता की सेवा करना है। मानव सेवा के लिये इन नवयुवकों ने बादशाह खान के नेतृत्व में संचालित ब्लड डोनेट फ़ॉर ह्यूमैनिटी नामक रक्तदान संस्था की सदस्यता ग्रहण की।

जिसका मुख्य उद्देश्य दुर्लभ दशा में गंभीर रोग से पीड़ित रोगी के लिए निःशुल्क रक्त दान करके उसका जीवन बचाने का प्रयास करना है।

अपनी संस्था ब्लड डोनेट फ़ॉर ह्यूमैनिटी के जरिये बादशाह खान की पूरी टीम रक्त दान के महत्व को सोशल मीडिया एवं हरसम्भव माध्यम के द्वारा प्रचार और प्रसार करती हैं।

अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से अंजाम देते हुए रविवार को लाइफ लाइन होस्पिटल में भर्ती एक रोगी, जिसको भयंकर रक्त की कमी के चलते प्लेटलेट्स बहुत कम हो गए थे।

उसकी हालत अत्यंत गंभीर थी जिसकी सूचना जैसे ही संस्था के संचालक को मिली तो उन्होंने छितौनी निवासी तौफीक को अवगत कराया जिस पर तौफीक रात में ही अपने निजी वाहन से पाकबड़ा निवासिनी निशा बेगम को रक्तदान करने लाइफ लाइन होस्पिटल निकल गए।

और निशा बेगम अपना रक्त देकर उसका जीवन बचाने में सफल रहे। निशा के परिजनों ने तौफीक और खान को दुआएं देकर नवाज़ते हुए कहा कि आप लोगों की वजह से इंसानियत आज भी जिंदा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here