जनेश्वर मिश्र की जयंती पर आज़म खाँ को रिहा करो,यूनिवर्सिटी बचाओ के नारों के साथ सपाईयों ने निकाली साईकिल रैली।
सपा दफ्तर दारुल आवाम से विधायक नसीर खान ने झंडी दिखाकर किया रैली को रवाना।
रामपुर(मुजाहिद खाँ):समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रखर समाजवादी चिंतक छोटे लोहिया पंडित जनेश्वर मिश्र की जयंती पर पूरे उत्तर प्रदेश में तहसील और जिला स्तर पर साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में रामपुर ने सपा दफ्तर दारुल आवाम से चमरौआ विधायक नसीर अहमद खान ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया।
जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार के नेतृत्व में निकली साइकिल रैली में पूरी साइकिल यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद आजम खान को रिहा करो,आज़म खान के परिवार का उत्पीड़न बन्द करो,जौहर यूनिवर्सिटी को बचाओ,महिलाओं का सम्मान करो,महंगाई को कम करो,निकम्मी भाजपा सरकार नाकाम है,2022 में सपा की सरकार लाना है के नारे लगाते हुए पूरे जोश खरोश के साथ साइकिल यात्रा किला,शादाब मार्केट,बाज़ार नसरुल्लाह खान,हामिद इंटर कॉलेज,हाथीखाना चौराहा,मिस्टन गंज,राजद्वारा,बाबे हयात होती हुई आज़म खान की रिहाई करो,परिवार का उत्पीड़न बन्द करो यूनिवर्सिटी को बचाना है,2022 में सपा सरकार को लाना है के नारों के साथ वापस समाजवादी पार्टी दफ्तर दारुल आवाम पर आकर समाप्त हुई।शांतिपूर्ण तरीके से सफल साइकिल रैली होने पर जिलाध्यक्ष ने सभी की हौंसला अफजाई करते हुए शुक्रिया अदा किया।
जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार के नेतृत्व में निकली साइकिल रैली में पूर्व जिलाध्यक्ष ओमेन्द्र चौहान,फिरासत अली खान,अशोक मिश्रा,कमल तुरैहा,भगवान दास कश्यप,शन्ना खान,राजा खान,सोनू कठोरिया, डॉ नूर मोहम्मद,आसिम आज़म,ज़की खान,धर्मेंद्र,अर्जुन यादव आदि बड़ी संख्या में सपाई शामिल रहे।