जनेश्वर मिश्र की जयंती पर आज़म खाँ को रिहा करो,यूनिवर्सिटी बचाओ के नारों के साथ सपाईयों ने निकाली साईकिल रैली।
रामपुर जिले की सभी तहसीलों में आज़म खान की रिहाई की गूंज के साथ निकली रैली।
रामपुर(मुजाहिद खाँ):समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रखर समाजवादी चिंतक छोटे लोहिया पंडित जनेश्वर मिश्र की जयंती पर पूरे उत्तर प्रदेश में आज़म खान की रिहाई,परिवार का उत्पीड़न बन्द करो,यूनिवर्सिटी बचाओ और 2022 में भाजपा को उखाड़ फेंकने और सपा सरकार को लाना है कि नारो के साथ तहसील और जिला स्तर पर साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में रामपुर की तहसील मिलक में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री अनिल सागर के नेतृत्व में नगरपालिका चेयरपर्सन केतकी गंगवार,प्रमोद गंगवार,शावेज़ हिंदुस्तानी,इमरान बाबा आदि दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ साइकिल रैली निकाली।वहीं तहसील बिलासपुर में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सन्तोष गंगवार,आरिफ आरोमा,अनीता यादव,सरदार जस्सा सिंह,सरदार अमरजीत सिंह,सरदार साबी आदि कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों आज़म खान को रिहा करो के नारों के साथ साइकिल रैली निकाली,तहसील शाहबाद में जिला पंचायत सदस्य हरज्ञान सिंह यादव,पूर्व नगरपालिका चैयरमेन मतलूब अंसारी,वसीम हाशमी और दर्जनों कार्यकर्ताओ ने आज़म खान को रिहा करो परिवार का उत्पीड़न बन्द करो के साथ शांतिपूर्ण ढंग से साइकिल रैली निकाली इसी तरह तहसील स्वार और टाण्डा में भी हाजी जमील के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी को बचाना है 22 में सपा सरकार को लाना है के नारों के साथ वहीं जिले की अन्य पंचायतों और ब्लॉकों में भी जिसमें डॉ मुनीर अहमद,पप्पू खान,गुलाम साबिर,गफ्फार भाई वगैरह और धमोरा में वीरेंद्र गोयल ने सपाईयों के साथ साइकिल रैली निकालकर प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के मिशन के साथ शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त की।पूरी साइकिल यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद आजम खान को रिहा करो,आज़म खान के परिवार का उत्पीड़न बन्द करो,जौहर यूनिवर्सिटी को बचाओ,महिलाओं का सम्मान करो,महंगाई को कम करो,निकम्मी भाजपा सरकार नाकाम है,2022 में सपा की सरकार लाना है के नारे लगाते हुए पूरे जोश खरोश के साथ साइकिल यात्रा निकाल कर आज़म खान की रिहाई करो,परिवार का उत्पीड़न बन्द करो यूनिवर्सिटी को बचाना है,2022 में सपा सरकार को लाना है के नारों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से सफल साइकिल रैली निकालकर प्रदेश सरकार को सपा की ताकत का एहसास कराया।