किछौछवी साहब प्रधानमंत्री को फूल भेंट करते हुए (फ़ाइल फोटो)

नई दिल्ली।(जदीद न्यूज) ऑल इंडिया उलामा व माशाइख़ बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी साहब ने बोर्ड की तरफ से भारत के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बधाई संदेश भेजा हैै।

उन्होंने प्रधानमंत्री को भेजे गए बधाई पत्र में यह भी कहा, “जब तक देश में अल्पसंख्यक वर्ग में विश्वास नहीं होगा तब तक देश के सतत विकास की परिकल्पना अधूरी है”|

प्रधानमंत्री को भेजा गया बधाई संदेश

माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली।आल इंडिया उलमा व माशाइख़ बोर्ड 17 वीं लोकसभा चुनावों में आपको एवम् आपके दल को मिली अताशीत सफलता पर एवम् आपको दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनने पर मुबारकबाद पेश करता है इस यकीन के साथ कि आपके नेतृत्व में हिंदोस्तान में समृद्धि व खुशहाली आएगी। आपके द्वारा दिया गया नारा “सबका साथ – सबका विकास” ज़मीन पर चरितार्थ होगा और भारत के बहुसंख्यक एवम अल्पसंख्यक वर्ग मिलकर भारत भूमि की तरक्की के लिए कार्य करेंगे, बोर्ड का मानना है कि जब तक देश में अल्पसंख्यक वर्ग में विश्वास नहीं होगा तबतक देश के सतत विकास की परिकल्पना अधूरी है अतः आपके कुशल नेतृत्व में देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय में विश्वास पैदा होगा। हम आपको शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं कि देश के सामने जो भी चुनौतियां हैं आप उन पर अपने कुशल नेतृत्व के द्वारा विजय प्राप्त करें और भारत को दिन दूनी रात चौगनी तरक्की की ओर अग्रसर करे।धन्यवाद ।सय्यद मोहम्मद अशरफ किछोछ्वी संस्थापक एवं अध्यक्ष आल इंडिया उलमा व माशाइख़ बोर्ड एवं वर्ल्ड सूफी फोरम

जब तक अल्पसंख्यक वर्ग में विश्वास नहीं होगा तब तक देश के सतत विकास की परिकल्पना अधूरी है: किछौछवी

PMO भेजे गए पत्र की छाया प्रति

ज्ञात हो कि सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी साहब रसूल अल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के वंशज हैं और भारत के सुन्नी सूफी मुसलमानो का प्रमुख चेहरा हैं व दिल्ली के रामलीला मैदान में दुनिया के दर्जनों प्रमुख इस्कॉलर्स के साथ सूफी कान्फ्रेंस कर आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दे चुके हैं तथा किछौछवी साहब के द्वारा आयोजित 2014 के वर्ल्ड सूफी फोरम इवेंट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिरकत भी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here