रामपुर l (जदीद न्यूज) जमीयतए उलेमाए हिंद के सदस्यों ने हर साल की तरह इस साल भी जेल में बंद महिला पुरुषों और बच्चों को शदीद ठंड के चलते कंबल,शॉल,स्वेटर और टोपी भी बाटी।
इस मौके पर मास्टर असरार अहमद ने जेल में बंद कैदियों को संबोधित करते हुए कहा कि अफसोस की बात है कि आप लोग जेल में बंद है कहा कि आप इसको जेल ना समझें बल्कि यह आपके लिए पापों को मिटाने का केंद्र है ताकि अपने पापों को नष्ट करें और भविष्य में हर बुरे कार्य से बचें।
इसके के अलावा जमीयत ए उलेमाए हिंद के जिला सदर मौलाना असलम जावेद कासमी ने कहा कि समाजसेवा की तरह हर साल ठंड के मौसम में ठंड से बचने के लिए जेल में बंद कैदियों को कंबल और दूसरी चीजें बांटते हैं।इस मौके पर जेल अधीक्षक के अलावा स्टाफ,जमीयत ए उलमाए हिन्द सदस्यों के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।