रामपुर l (जदीद न्यूज) नगर पालिका चेयर पर्सन फात्मा जबी ने पूर्व सांसद जया प्रदा के ज्वालानगर में विकास कार्यो को लेकर जारी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने 10 साल सांसद रहते हुए 10 रुपये के भी काम ज्वालानगर क्षेत्र में नहीं कराए एक ईंट भी नहीं लगाई गई।

उन्होंने कहा कि फिल्मी अदाकारा की सिर्फ झूठी बयान बाज़ी से कुछ नहीं होता। सच्चाई उस क्षेत्र के निवासियों से जाकर पूछी और देखी जा सकती है। कहा सपा सरकार में अज़हर खान के चेयरमैन और उसके बाद फात्मा ज़बी के चेयर पर्सन रहते लगातार विकास कार्य किये गए पूरे क्षेत्र की हर गली का निर्माण,पार्क,पानी की टँकी से लेकर अनेको विकास कार्य कर ढाई सौ से तीन सौ करोड़ रुपये खर्च किये गए । न ही पानी की कभी परेशानी आयी और कोई भी समस्या आयी तो घण्टा भर में दूर किया गया।

चेयर पर्सन फात्मा ज़बी ने कहा कि मेरे अधिकार सीज़ किये जाने पर हाइकोर्ट से वापसी बहाली के आदेश को भी डेढ़ महीने से ज़्यादा हो चुका है लेकिन प्रशासन अपनी मनमानी पर उतारू है और अभी तक अधिकार वापस नही हुए हैं। आज जो पूरे शहर में बिगड़ी व्यवस्था और चौतरफा गन्दगी है उसकी ज़िम्मेदार पालिका और जिला प्रशासन है। कहा सपा सरकार में आज़म खान ने जो पूरे ज़िले में विकास कार्य कराये वो इतिहास है और जग ज़ाहिर है। रामपुर में विकास कार्यों का जल्द ही वो वक़्त भी वापस आयेगा और विकास कार्यो की लहर शहर में ही नहीं पूरे जिले में दिखाई देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here