जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए सेंटरों पर की गई मजिस्ट्रेट की तैनाती:रामजी मिश्र

शासन ने जिले में दो ऑक्सीजन आपूर्ति सेंटरों को दी आधिकारिक मंजूरी।

रामपुर(मुजाहिद खां): कोविड-19 के संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा जनपद में दो ऑक्सीजन आपूर्ति सेंटरों को आधिकारिक मंजूरी दे दी गई है।इन सेंटरों से आइसोलेशन में रहने वाले कोविड संक्रमित मरीजों को आवश्यकतानुरूप तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति सुनिश्चित कराने में मदद मिलेगी।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ द्वारा पूर्व में शासन को इन केंद्रों को आधिकारिक स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में पत्राचार किया गया था।

जिसका संज्ञान लेते हुए सूफियान गैसेस,हिमायत मार्केट,निकट एसबीआई नवाब गेट और बालाजी गैसेस,निकट सीआरपीएफ गेट मुरादाबाद रोड को मंजूरी दे दी गई है।
जिसको लेकर नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र ने बताया कि इन ऑक्सीजन सेंटरों में से प्रत्येक पर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है जिनकी देखरेख में जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है।
मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता संबंधी डॉक्टर के अभिलेख तीमारदारों द्वारा सेंटर पर प्रस्तुत करने के उपरान्त औषधि निरीक्षक द्वारा प्रतिपुष्टि की जाएगी तथा तत्काल तीमारदार को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिले में ऑक्सीजन सिलेंडरों की पर्याप्त उपलब्धता है तथा इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
औषधि निरीक्षक को भी निर्देशित किया गया है कि वे जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सतत रूप से बनाए रखना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here