शाहबाद रामपुर ! इस समय भारत कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, तो इस समय सरकार उन लोगो भी राशन दे जिनके राशन कार्ड अकारण ही कट गए हैं।कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके राशन कार्ड में से यूनिट कट गए हैं,जिस कारण अति गरीब लोगो को कम राशन मिल रहा है।इस संकट की घड़ी में सरकार को चाहिये कि पुराने राशन कार्ड की पर्ची से भी गरीबो को राशन मिले जिससे गरीबों की मदद हो सके।बसपा के पूर्व जिला प्रभारी रजत कुमार ने जरूरतमंद लोगों को राशन की उपलब्धता नहीं होने के लिए सरकार के एक्शन पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को भाषण के बजाय गरीबों तक राशन पहुंचाने पर जोर देना चाहिए। रजत कुमार ने कहा कि ऐसे भी लोग हैं,जिन लोगो के नाम राशन कार्ड में जुड़ भी गए हैं,उन लोगो को भी राशन नहीं मिल पा रहा है

       ,राशन डीलर कह रहे हैं कि अभी नये जुड़े नामो का आवंटन राशन नहीं आया है।जब लिस्ट में नाम आ जाएगा उसके बाद ही राशन मिल पायेगा।*ऑनलाइन कराने के बाद भी नहीं जुड़ पा रहे हैं,कटे हुए राशन कार्ड*
*राशन कार्ड में से यूनिट कटने के कारण,अति गरीब लोगो को मिल रहा है,कम राशन*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here