जिलाधिकारी नाराज,ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई में लापरवाही पर खंड विकास अधिकारियों का 01 माह का वेतन काटने के दिए निर्देश।

नगर पालिका और नगर पंचायतों में रात्रिकालीन विशेष सफाई अभियान प्रभावी बनाने के निर्देश।

विकास खंड कार्यालय से फोन पर ग्रामीणों से योजनाओं और साफ सफाई के बारे में लिया जाएगा फीडबैक।

रामपुर(मुजाहिद ख़ान):लगातार बारिश के बाद जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने सभी खंड विकास अधिकारी और अधिशासी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

जिलाधिकारी ने कहा कि खंड विकास अधिकारी और अधिशासी अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों के हवाले ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को छोड़कर अत्यंत लापरवाही का परिचय दिया जा रहा है जो किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विभिन्न अवसरों पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रही है।जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों का एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि खंड विकास अधिकारी सिर्फ ग्राम पंचायत सचिव के भरोसे ग्रामीण विकास के लिए जरूरी कार्यों को नहीं छोड़ सकते,इसके लिए उन्हें व्यक्तिगत रूचि लेनी होगी।खंड विकास अधिकारी कार्यालय से ग्राम पंचायतों में आमजन से फीड बैक लेने के लिए उन्हें फोन किया जाए और उनसे गांव की साफ सफाई और विभिन्न योजनाओं की पहुंच के बारे में जानकारी एकत्रित की जाए।

कहा कि सरकार द्वारा जो भी संसाधन दिए गए हैं उनका बेहतर उपयोग और कर्मचारियों की सक्रियता की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी की है।सचिवों की लापरवाही पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें इसमें कोई ढील न दी जाए।

जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी और समय-समय पर दिए गए निर्देशों के अनुपालन में लापरवाही को लेकर सख्त रवैया अपनाते हुए खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस माह कई सचिव और एडीओ पंचायत रडार पर हैं उनकी सक्रियता और कार्यशैली पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।लापरवाही पर निलंबन तक की कार्रवाई होगी,इसलिए गंभीरता दिखाए,लगातार अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें और सरकार की मंशा के अनुरूप विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

आकांक्षात्मक विकासखंड के रूप में चिन्हित विकासखंड सैदनगर के खंड विकास अधिकारी को भी जिलाधिकारी ने फटकार लगाई साथ ही अधिशासी अधिकारी केमरी द्वारा भी नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में हीला हवाली को देखते हुए,उनका एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिए तथा कहा कि केमरी मुख्य मार्ग के किनारे कूड़े के ढेर से लोगों को आवागमन के दौरान विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसलिए मार्ग के किनारे चिन्हित जमीन का आवंटन परिवर्तित कराते हुए किसी सुरक्षित स्थान को कूड़ा डंप कराने लिए एसडीएम बिलासपुर चिन्हित कराएं।उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय तथा एसडीएम बिलासपुर को निर्देशित किया कि वे केमरी नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण करके बीते 01 वर्ष के भीतर कराए गए कार्यों की अभिलेखीय जांच करके 01 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।नगर पंचायत शाहबाद में बेहतर सफाई व्यवस्था की जिलाधिकारी ने सराहना की तथा सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रात्रिकालीन विशेष सफाई अभियान का रोस्टर पुन: तैयार करें और उसे तत्काल प्रभाव से लागू करें।

रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें ताकि सफाई कर्मी पूरी गंभीरता के साथ प्रमुख बाजारों में सफाई कार्य को संपादित कर सकें।कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाए तथा जो लापरवाही बरत रहे हैं उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

नगर पालिका रामपुर क्षेत्र के अंतर्गत सिविल लाइन,बिलासपुर रोड और गांधी समाधि रोड पर रोड स्वीपिंग मशीन से नियमित रूप से सफाई कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए।उन्होंने कहा कि वर्तमान में संक्रामक बीमारियों के प्रसार की प्रबल संभावना बनी हुई है इसलिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एक समान रूप से व्यापक स्तर पर सफाई कार्य में बिल्कुल लापरवाही न हो और ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के आसपास झाड़ियों का कटान भी हो जाए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसपी सिंह को निर्देशित किया कि जनपद के सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी जरूरी दवाइयों की उपलब्धता अनिवार्य रूप से रहनी चाहिए तथा चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी अनिवार्य रूप से इन स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करें तथा निरीक्षण आख्या के आधार पर जरूरी निर्देश भी समय-समय पर जारी होते रहें।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल,नगर मजिस्ट्रेट सत्यम मिश्रा,जिला विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here