रामपुर l (जदीद न्यूज) जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने रामपुर महोत्सव की तैयारियों को अंतिम चरण में पहुंचाते हुए नुमाइश ग्राउंड परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक करके अधिकारियों को निर्देशित किया कि तिथि वार निर्धारित कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी का पूरी गंभीरता एवं सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निर्वहन करें।

प्रत्येक कार्यक्रम की तैयारी एवं समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं|

महोत्सव के दौरान विभागीय स्टालों के संबंध में उन्होंने स्पष्ट किया कि स्टालों पर विभागीय योजनाओं का ऐसा प्रदर्शन किया जाए जिससे आमजन को योजनाओं के बारे में बेहतर जानकारी मिल सके|

नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता ने कहा कि 20 दिसंबर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है तथा अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है|

इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here