जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी।

रामपुर(मुजाहिद खां):भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर जीत हासिल करने के बाद रामपुर को अपनी कर्म भूमि मानने वाले केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी 12 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।जिसको लेकर कल रविवार को दोपहर बाद दिल्ली से चलकर 3:30 बजे तक रामपुर पहुंचेंगे और अपने निवास बरेली रोड पर शंकरपुर में जनता के अलावा पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।रात में रामपुर में ही विश्राम कर सोमवार 12 जुलाई को जनता और कार्यकर्ताओं से भेंट कर 11 बजे उत्सव पैलेस रामलीला मैदान में आयोजित जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे और उसके बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
रामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्ज़ा करना नक़वी की सियासत में पकड़ और तजुर्बे के साथ काबिलियत का नतीजा है।हालांकि बीजेपी समर्थित 7 सदस्य ही जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत पाये थे फिर अपनी सियासी पकड़ की बदौलत केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपनी कर्म भूमि रामपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष का सेहरा भाजपा प्रत्याशी ख्याली राम लोधी के सर बंधवाया।हालांकि सपा समर्थित 11 सदस्य जिला पंचायत का चुनाव जीते थे साथ ही दो अन्य सदस्यों के समर्थन के साथ जीत का दावा कर रहे थे।लेकिन 03 जुलाई को हुए मतदान के बाद आये नतीजों में 34 सदस्यों की जिला पंचायत में भाजपा को 18 सदस्यो के वोट मिले और सपा को 13 जबकि दो ने बहिष्कार किया व एक का वोट कैन्सिल हुआ।इस तरह भाजपा ने सपा को शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया।हालांकि सपा ने पुलिस-प्रशासन और भाजपा पर आरोप लगाकर प्रदर्शन कर धरना भी दिया लेकिन आये नतीजे में जीत का सेहरा भाजपा प्रत्याशी ख़्याली राम लोधी के सर ही बंधा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here