जिले में आंगनबाडी के 347,मिनी आंगनबाडी के 100 और सहायिका के हैं 429 पद रिक्त:राजेश कुमार

आंगनबाड़ी/मिनी आंगनबाड़ी/सहायिकाओं की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):जिले में आंगनबाडी कार्यकत्री/मिनी आंगनबाडी कार्यकत्री/सहायिकाओं की मानदेय पर नियुक्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है।
जिसको लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले में आंगनबाडी कार्यकत्री के 347,मिनी आंगनबाडी कार्यकत्री के 100 और आंगनबाडी सहायिका के 429 पद रिक्त हैं।जिन्हें शासन के निर्देशानुसार निर्धारित प्रक्रिया के तहत भरने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए केवल महिला अभ्यर्थी द्वारा ही आवेदन किये जा सकेंगे और आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेगें।आवेदन वेबसाईट http//balvikasup.gov.in पर किये जा सकेगे।कार्यकत्री,मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद हेतु शैक्षिक योग्यता न्यूनतम हाई-स्कूल तथा सहायिका हेतु कम से कम कक्षा-5 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।21 से 45 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित है और इस आयु वर्ग वाली आवेदिका को उसी ग्राम पंचायत/वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है जहां का पद विज्ञापित है।
सर्वप्रथम सहायिका का चयन कार्यकत्री पद पर किया जायेगा यदि उन्होंने 05 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली हो,हाई स्कूल उत्तीर्ण हो तथा आयु 50 वर्ष से अधिक न हो।
इसके बाद गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली विधवा महिला,अनुपलब्धता की दशा में तलाकशुदा/परित्यकता महिला को चयन में वरीयता दी जायेगी।गरीबी रेखा का मानक ग्रामीण क्षेत्रों में रू0 46080 प्रति परिवार वार्षिक आय तथा शहरी क्षेत्रों में- रू0 56460 प्रति परिवार वार्षिक आय होगी।
इनकी अनुपलब्धता की दशा में ही गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करने वाली महिलाओं के चयन पर विचार किया जायेगा।ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 जून 2021 होगी।चयन पूर्णतया मेरिट के आधार पर किया जायेगा।विज्ञापित पदों का ग्रामवार/वार्डवार/आरक्षण सहित पूर्ण विवरण विभागीय वेबसाईट http//balvikasup.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।अन्य किसी भी प्रकार की विस्तृत जानकारी,सम्बन्धित बाल विकास परियोजना कार्यालय अथवा कमरा न0-210,211 जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय विकास भवन से प्राप्त की जा सकती है अथवा 0595-2355207 पर भी सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।उन्होंने बताया कि जो पद जिस आरक्षण श्रेणी हेतु आरक्षित है,उसी श्रेणी के आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here