जिले में 378 तालाबों पर खुदाई के काम में 6 हज़ार कामगार मनरेगा के तहत हैं कार्यरत।
एक लाख 40 हज़ार मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका और 1208 तालाबों की खुदाई का है कार्य प्रस्तावित।
प्रवासी मज़दूरों की आर्थिक समस्याओं को लेकर जिले में तालाबों की खुदाई का कार्य प्रारंभ।
रामपुर(मुजाहिद खाँ): कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रवासी मजदूरों की आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए शासन के निर्देश पर जिले में तालाबों पर खुदाई कराने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देश पर जिले में वर्तमान में 378 तालाबों पर खुदाई का कार्य किया जा रहा है,जहां लगभग 6 हज़ार कामगार मनरेगा के तहत कार्यरत हैं।
उपायुक्त मनरेगा प्रभु दयाल ने बताया कि आगामी बारिश से पूर्व तालाबों की खुदाई के कार्य को युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में कोरोना कर्फ्यू के दौरान तालाबों पर खुदाई के कार्य को प्राथमिकता के साथ इसलिए लागू किया जा रहा है ताकि दैनिक मजदूरी करने वाले एवं बाहरी राज्यों में काम करने वालों को वापस अपने घरों में लौटने के बाद आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।
अब तक लगभग एक लाख 40 हज़ार मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।जिले में 1208 तालाबों पर खुदाई का कार्य प्रस्तावित है,ऐसे तालाब जहां अभी कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है उनके संबंध में सभी जरूरी प्रक्रियाएं प्राथमिकता के साथ संपन्न कराई जा रही है ताकि उन गांव के मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सके।