जेट एयरवेज बंद होने के बाद लखनऊ से दिल्ली-मुंबई सहित कई शहरों का हवाई किराया महंगा हो सकता है। अमौसी एयरपोर्ट पर करीब 20 साल से इस एयरलाइंस की उड़ानें संचालित हो रही थीं। इस दौरान जेट एयरवेज ने कई विमान कंपनियों को कड़ी टक्कर दी थी। इससे यहां से कई शहरों के हवाई किराए में काफी कमी आई थी।
जेट एयरवेज अमौसी एयरपोर्ट से रोजाना दिल्ली के लिए सात और मुंबई के लिए तीन उड़ानें संचालित करता था। इसके बाद बीते साल इलाहाबाद, जयपुर, इंदौर, चंडीगढ़ जैसे शहरों को भी अपनी सेवाओं से जोड़ दिया। इससे लोगों को कम किराए में छोटे शहरों के लिए भी सीधी उड़ानें मिलनी लगीं थीं। जेट एयरवेज की लखनऊ से आबूधाबी के लिए भी सीधी उड़ान थी। अधिकारियों की मानें तो जेट के बंद होने के बाद उड़ानों की कमी का फायदा दूसरी एयरलाइंस को मिल सकता है। ऐसे में यात्रियों को 10 से लेकर 20 प्रतिशत तक अधिक किराया देना पड़ सकता है
रवाना हुई आखिरी उड़ान
कुछ साल पहले तक लखनऊ से जेट एयरवेज की 14 उड़ानें संचालित होती थीं, लेकिन धीरे-धीरे इस बेड़े में कटौती होती गई। एयरलाइंस ने पहले चार उड़ानें कम कर बेड़ा 10 तक सीमित कर दिया। इसके बाद हालात बिगड़े तो दो उड़ानें और कम कर दीं। इस महीने पहले यह बेड़ा घटकर एक जोड़ी विमानों तक सीमित रह गया था। इस बीच बुधवार को जेट एयरवेज की आखिरी उड़ान दिल्ली के लिए रवाना हुई।