रामपुर (जदीद न्यूज़ )l महानिदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान एवं उपाम तथा शासन द्वारा जनपद में कोविड-19 के दृष्टिगत नामित नोडल अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम एवं मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके प्रशासनिक स्तर से कोविड-19 संक्रमित मरीजों की देखभाल एवं स्वास्थ्य सेवाओं की त्वरित उपलब्धता के साथ ही संचारी रोगों के नियंत्रण,पेयजल की उपलब्धता,विशेष स्वच्छता अभियान सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की।

उन्होंने प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं लक्षण प्रतीत होने पर तत्काल जांच कराने के संबंध में चलाए जा रहे अवेयरनेस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों में पर्याप्त जागरूकता से संक्रमण को फैलने से रोकने में काफी सहायता मिल रही है।होम आइसोलेशन के लिए प्रशासनिक स्तर से की गई व्यवस्थाओं में स्वयं परीक्षण हेतु रियायती दरों पर मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की योजना के बारे में जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को बताया कि इससे होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति अपना स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से स्वयं कर सकेंगे तथा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं भी मुहैया हो सकेंगी।जौहर मेडिकल कॉलेज में बनाए गए एल वन हॉस्पिटल में डॉक्टरों की तैनाती एवं मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूछताछ की।जिलाधिकारी ने बताया कि जौहर मेडिकल कॉलेज स्थित एल वन हॉस्पिटल में मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं एवं सेवाएं उपलब्ध हो इसके लिए नियमित रूप से निरीक्षण किया जाता है।
जिला कारागार में मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी पर भी नोडल अधिकारी ने विस्तार पूर्वक समीक्षा की तथा कहा कि संबंधित अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जेल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन एवं मरीजों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण व अन्य उपचार गंभीरता पूर्वक हो।
नोडल अधिकारी ने स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के बारे में समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद में निर्धारित मानकों के अंतर्गत पाइप पेयजल परियोजना को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारी गंभीरता पूर्वक कार्य करें क्योंकि इससे प्रत्येक परिवार को गुणवत्ता युक्त स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होती है।

जल निकासी व्यवस्था के बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि शहर में नालों पर अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया जिसके परिणाम स्वरूप शहर में जलभराव की समस्या में भी काफी हद तक कमी आई है। क्योंकि इससे नालों की व्यापक सफाई हो सकी तथा बारिश के दौरान जल निकासी में कोई समस्या नहीं हुई।
कमांड सेंटर के बारे में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से पूछताछ की जिस पर मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने बताया कि प्रतिदिन की जाने वाली सैंपलिंग के स्थलों के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से 01 दिन पूर्व आमजन को अवगत कराया जाता है साथ ही ऐसे स्थलों को चिन्हित किया जाता है जो संक्रमण के दृष्टिकोण से संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं।
नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कूड़े के निस्तारण के लिए डंपिंग ग्राउंड को चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया तथा कहा कि इससे कूड़े का निस्तारण संभव हो सकेगा जो वर्तमान के साथ ही भविष्य के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी,उप जिलाधिकारी सदर प्रवीण वर्मा,जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारीग भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here